होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /उमेश पाल को मरना ही होगा... इंशाअल्लाह हम कामयाब होंगे... शाइस्ता परवीन ने निभाई थी लेडी डॉन की भूमिका

उमेश पाल को मरना ही होगा... इंशाअल्लाह हम कामयाब होंगे... शाइस्ता परवीन ने निभाई थी लेडी डॉन की भूमिका

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने निभाई थी लेडी डॉन की भूमिका

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने निभाई थी लेडी डॉन की भूमिका

Umesh Pal Shootout Case: राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल व दो सरकारी गनर शूटआउट मामले में पुलिस को अहम लीड म ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

शाइस्ता उमेश पाल हत्याकांड को लेकर हुई सभी बैठक में भी शामिल थी
शाइस्ता ने शूटरों से कहा इंशाअल्लाह हमें उमेश को जान से मारकर कामयाब होना है

प्रयागराज. राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल व दो सरकारी गनर शूटआउट मामले में पुलिस को अहम लीड मिली है. मिल रही जानकारी के मुताबिक साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने शूटर्स को इस हत्याकांड को कामयाबी से अंजाम देने के निर्देश दिए थे. इतना ही नहीं शाइस्ता उमेश पाल हत्याकांड को लेकर हुई सभी बैठक में भी शामिल थी.

अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन साजिश की सभी बैठकों में शामिल होती थी. शाइस्ता परवीन ने शूटरों से कहा था कि उमेश पाल को जान से मारकर कामयाब होना है. आखिरी बैठक में शाइस्ता ने शूटरों से कहा इंशाअल्लाह हमें उमेश को जान से मारकर कामयाब होना है. ये हमारे हक़ की लड़ाई है जिसे जीतना ही होगा और जो जीतेगा वही जी सकेगा. शाइस्ता कहती थी कि अब बहुत हो गया. अब इस काम को अंजाम देकर हमें अपनी इज्जत वापस लानी है. हमारा नाम एक बार फिर गूंजना चाहिए. शाइस्ता परवीन उमेश पाल की हत्या की साजिश से जुड़ी ग्रुप कॉल में भी शामिल होती थी.

आरोपियों से पूछताछ में हुआ खुलासा
दरअसल, मंगलवार को नकदी और हथियारों के साथ पकड़े गए 5 आरोपियों से पूछताछ में शाइस्ता की लेडी डॉन की भूमिका उजागर हुई. आरोपियों ने बताया कि शाइस्ता परवीन शुरू से ही इस सनसनीखेज वारदात के षड्यंत्र से जुड़ी रही हैं. अतीक़ के ड्राइवर कैश अहमद और मुंशी राकेश कुमार उर्फ लाला ने स्वीकारा की उमेश पाल की हत्या के लिए चकिया वाले घर में शूटरों की बैठक होती थी. बैठक के दौरान जेल में बंद अतीक़ अहमद और अशरफ भी वीडियो कॉल से जुड़ते थे. अतीक़ और अशरफ रेकी करने और गोली मारकर भागने के तरीकों पर अपनी बात रखते थे. गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन भी नामजद आरोपी है. उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

इलाहाबाद
इलाहाबाद

Tags: Atiq Ahmed, Atiq Ahmed wife Shaista, UP latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें