होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /उमेश पाल हत्याकांड: शूटर गुड्डू मुस्लिम और गुलाम के खिलाफ बुलडोजर एक्शन जल्द, ध्वस्तीकरण नोटिस जारी

उमेश पाल हत्याकांड: शूटर गुड्डू मुस्लिम और गुलाम के खिलाफ बुलडोजर एक्शन जल्द, ध्वस्तीकरण नोटिस जारी

Umesh Pal Murder Case: फरार शूटर्स के खिलाफ होगी बुलडोजर की कार्रवाई

Umesh Pal Murder Case: फरार शूटर्स के खिलाफ होगी बुलडोजर की कार्रवाई

Bulldozer Action Against Atiq Ahmad Shooters: राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो गनर की हत्या मामले म ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

फरार चल रहे शूटर्स के खिलाफ अब बुलडोजर एक्शन की तैयारी
PDA ने इनकी अवैध संपत्ति को ध्वस्त करने के लिए नोटिस जारी किया है

प्रयागराज. राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो गनर की हत्या मामले में फरार चल रहे शूटर्स के खिलाफ अब बुलडोजर एक्शन की तैयारी शुरू हो गई है. 5 लाख के इनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम और मोहम्मद गुलाम के खिलाफ जल्द बुलडोजर एक्शन शुरू होगा. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इनकी अवैध संपत्ति को ध्वस्त करने के लिए नोटिस जारी किया है. दरअसल, अवैध निर्माण को लेकर जारी की गई नोटिस का जवाब ना देने पर ध्वस्तीकरण नोटिस जारी किया गया है. इसके अलावा उमेश पाल शूटआउट केस से जुड़े कई अन्य लोगों के खिलाफ भी ध्वस्तीकरण नोटिस जारी की गई है. विधिक प्रक्रिया पूरी होते ही आरोपियों के घर पर बुलडोजर जल्द चलेगा.

बता दें कि शूटर गुड्डू मुस्लिम का चकिया और राजरूपपुर में करोड़ों का मकान है, जबकि मोहम्मद गुलाम का रसूलाबाद में मकान है. आरोप है कि दोनों के मकान पीडीए से बगैर नक्शा स्वीकृत कराए अवैध रूप से बनाए गए हैं. उमेश पाल शूटआउट को अंजाम देने वाले आरोपियों के आर्थिक साम्राज्य को नष्ट करने के लिए बुलडोजर एक्शन होगा. उमेश पाल शूटआउट कांड के बाद सीएम योगी ने भी विधानसभा में कहा था माफिया को मिट्टी में मिला देंगे. सरकार के माफिया को मिट्टी में मिलाने के अभियान के तहत जल्द बुलडोजर एक्शन होगा.

23 दिन बाद भी शूटर्स और अन्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर
गौरतलब है कि उमेश पाल शूटआउट केस का शनिवार को  23वां दिन है. 23 दिन बाद भी अतीक के बेटे असद समेत कई शूटरों और नामजद आरोपियों का पता पुलिस नहीं लगा सकी है. पुलिस और एसटीएफ की कई टीमें फरार शूटर्स की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं. इसके साथ ही अतीक के बेटे असद समेत पांच शूटरों पर इनाम की रकम भी बढ़ाई गई है. इनाम की रकम ढाई लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गई है. माफिया अतीक अहमद के बेटे असद, शूटर अरमान, शूटर मोहम्मद गुलाम, शूटर गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर पर 5 लाख का इनाम घोषित किया गया है. इनामी राशि बढ़ाए जाने के बाद भी शूटर्स पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. पांचों अभियुक्त प्रयागराज जिले के रहने वाले हैं. अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी फरार है. शाइस्ता परवीन पर उमेश पाल हत्याकांड साजिश में शामिल होने का आरोप है और 25 हजार का इनाम घोषित है. शूटआउट कांड में शामिल क्रेटा कार से जुड़ी महिला रुखसार भी फरार है. अब तक इस मामले में दो आरोपी अरबाज और उस्मान चौधरी एनकाउंटर में ढेर हो चुके हैं. उमेश पाल शूटआउट से कनेक्शन सामने आने के बाद जफर अहमद, सफदर अली और माशूकउद्दीन के घर पर बुलडोजर चल चुका है. एक आरोपी सदाकत खान जेल भेजा गया है.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

इलाहाबाद
इलाहाबाद

Tags: Allahabad news, UP latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें