होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /उमेश पाल हत्याकांड: 1 महीने का सस्पेंस खत्म, UP पुलिस ने बताया कहां हैं अतीक अहमद के दो बेटे

उमेश पाल हत्याकांड: 1 महीने का सस्पेंस खत्म, UP पुलिस ने बताया कहां हैं अतीक अहमद के दो बेटे

इलाहाबाद के उमेश पाल मर्डर केस में अतीक अहमद के दो बेटों को लेकर कोर्ट में रिपोर्ट दी गई है (फाइल फोटो)

इलाहाबाद के उमेश पाल मर्डर केस में अतीक अहमद के दो बेटों को लेकर कोर्ट में रिपोर्ट दी गई है (फाइल फोटो)

Umesh Pal Murder: माफिया अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटों के कथित तौर पर लापता होने के मामले में एक महीने बाद सस्पेंस खत्म ...अधिक पढ़ें

इलाहाबाद. यूपी के बहुचर्चित उमेश पाल शूटआउट केस में नामजद माफिया अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटों के कथित तौर पर लापता होने के मामले में एक महीने बाद सस्पेंस खत्म हो गया है. प्रयागराज की धूमनगंज थाना पुलिस को ओर से सीजेएम कोर्ट में दाखिल की गई विस्तृत रिपोर्ट के बाद अतीक अहमद के बच्चों को लेकर चला आ रहा सस्पेंस खत्म हुआ है. सीजेएम कोर्ट के आदेश पर धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश मौर्या ने जो विस्तृत रिपोर्ट दाखिल की है उसने बताया गया है कि अतीक अहमद के दोनों बेटे कहां हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक प्रयागराज के राजरूपपुर इलाके के बाल संरक्षण गृह में ही अतीक के दोनों बेटे हैं. पुलिस ने बताया है कि अतीक के नाबालिग बेटे एजम व अबान को राजरूपपुर बाल संरक्षण गृह में रखा गया है. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के वकील अब राजरूपपुर के बाल संरक्षण गृह में जाकर फिजिकल वेरिफिकेशन करेंगे, जिसके बाद अपनी बात सोमवार को सीजेएम कोर्ट के सामने रखेंगे. सोमवार 27 मार्च को  मामले की फिर सुनवाई होगी. दरअसल प्रयागराज पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि 2 मार्च को अतीक के दोनों बेटे अपने घर के पास कसारी मसारी इलाके में लावारिस हालत में पाए गए थे.

नाबालिग होने की वजह से दोनों को सीडब्ल्यूसी के सामने पेश किया गया, जिसके आदेश से उन्हें बाल संरक्षण गृह में दाखिल करा दिया गया है. हालांकि पुलिस ने कभी यह नहीं बताया कि दोनों बेटे किस बाल संरक्षण गृह में रखे गए हैं. सीजेएम कोर्ट ने इस बारे में 6 बार प्रयागराज पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी. साफ तौर पर जानकारी नहीं देने की वजह से सीजेएम कोर्ट ने थाना प्रभारी धूमनगंज को व्यक्तिगत रूप से तलब भी किया था. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का दावा था कि उमेश पाल शूटआउट केस के 3 घंटे बाद ही पुलिस ने उनके घर से उनके दो नाबालिग बेटों को हिरासत में लिया था. उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल रहा है. शाइस्ता परवीन ने सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर अपने नाबालिग बेटियों का पता लगाए जाने की मांग की थी.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

इलाहाबाद
इलाहाबाद

Tags: Allahabad news, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें