होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Umesh Pal Murder: जिस बैग में हथियार भरकर लाया था माफिया अतीक का बेटा असद, उसे पुलिस ने किया बरामद

Umesh Pal Murder: जिस बैग में हथियार भरकर लाया था माफिया अतीक का बेटा असद, उसे पुलिस ने किया बरामद

Umesh Pal Shootout Case: माफिया अतीक के बेटे असद ने जिस बैग का किया था इस्तेमाल, उसे पुलिस ने किया बरामद

Umesh Pal Shootout Case: माफिया अतीक के बेटे असद ने जिस बैग का किया था इस्तेमाल, उसे पुलिस ने किया बरामद

Umesh Pal Murder Case: राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के दौरान माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अपनी पी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक बैग में कई पिस्टल, तमंचे व कारतूस भरे हुए थे
इसी बैग में वह विदेशी पिस्टल भी थी, जिसका इस्तेमाल असद अहमद ने वारदात में किया था

प्रयागराज. राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के दौरान माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अपनी पीठ पर एक बैग टांगे हुए सीसीटीवी में कैद हुआ था. प्रयागराज पुलिस ने उस बैग को बरामद कर लिया है. कहा जा रहा है कि असद ने इसी बैग में हथियार भरकर लाया था, जिससे शूट आउट को अंजाम दिया गया था.

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक बैग में कई पिस्टल, तमंचे व कारतूस भरे हुए थे. इसी बैग में वह विदेशी पिस्टल भी थी, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि असद अहमद ने उसका इस्तेमाल किया था. दरअसल, मंगलवार को अतीक अहमद के चकिया स्थित दफ्तर पर हुई छापेमारी में वह बैग बरामद हुआ है. काले रंग के इस बैग से ही कुछ असलहे बरामद हुए हैं. अतीक अहमद के दफ्तर में छापेमारी के दौरान पुलिस को यह बैग नीचे जमीन पर असलहों के पास रखा हुआ था.

बैग माफिया अतीक अहमद के चौथे नंबर के बेटे एजम अहमद का
पुलिस सूत्रों का दावा है कि यह बैग माफिया अतीक अहमद के चौथे नंबर के बेटे एजम अहमद का है. एजम इसे स्कूल बैग के तौर पर इस्तेमाल करता था. वारदात के दिन असद ने इसमें से किताबें निकालकर असलहे भर दिए थे. स्कूल बैग का इस्तेमाल इसलिए किया गया था ताकि इसे पीठ पर टांगने से किसी को शक ना हो सके. वारदात के वक्त उमेश पाल पर फायरिंग करने के दौरान भी असद ने पीठ पर यह बैग टांग रखा था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बैग का मिलान किया है. पुलिस को इस बात के भी सबूत मिले हैं कि जो विदेशी पिस्टल अतीक अहमद के दफ्तर से बरामद हुई है, असद ने वारदात में उसी का इस्तेमाल किया था. बरामद हुई इस विदेशी पिस्टल को जांच के लिए बैलेस्टिक लैब भेजा जाएगा. बैग और पिस्टल की बरामदगी को प्रयागराज पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

इलाहाबाद
इलाहाबाद

Tags: Allahabad news, UP latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें