प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) में इस बार गानों की धूम है. कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते रैली पर रोक है, तो राजनीतिक दलों ने गीतों का सहारा लेना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Singer Neha Singh Rathore) ने यूपी में का बा…वीडियो जारी कर प्रदेश की भाजपा सरकार पर तंज किया था जिसके बाद से तमाम भाजपा नेता उनके खिलाफ बयान दे रहे हैं. खासतौर पर इंटरनेट मीडिया पर वार छिड़ गया. अब ताजा पलटवार किया है डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य Keshav prasad Maurya) जिन्होंने शनिवार शाम ट्वीट कर नेहा राठौर के वीडियो के जवाब में यूपी में ई बा..वीडियो पेश कर दिया. बता दें कि डिप्टी सीएम अपने गृह जनपद कौशांबी में विधानसभा क्षेत्र सिराथू पहुंचे थे.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के ट्वीट में लिखा है…यूपी में ई बा…किसान को 6 हजार बा…राशन दो-दो बार बा…महिलाओं को अधिकार बा…संब गुंडन के बुखार बा…दंगाई की संपत्ति पर बुलडोजर से प्रहार बा…यूपी में भाजपा बा…#हर घर भाजपा.
यूपी में ई बा…
किसान को 6 हजार बा,
राशन दो-दो बार बा,
महिलाओं को अधिकार बा,
सब गुंडन के बुखार बा,
दंगाई की संपत्ति पर बुलडोजर से प्रहार बा#यूपी_में_भाजपा_बा#हर_घर_भाजपा pic.twitter.com/jN2SRTiCEb— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) January 22, 2022
इससे पहले भोजपुरी अभिनेता और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन शुक्ला ने ‘यूपी में सब बा’ शीर्षक वाले अपने गीत के तौर पर पेश किया है और भोजपुरी मतदाताओं को लुभाने के लिए आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियां गिनाई हैं. रवि किशन का गाना कुछ इस तरह है, ‘योगी के सरकार बा, विकास के बहार बा, सड़क के जाल बा, काम बेमिसाल बा, अपराधी के जेल बा, बिजली रेलम रेल बा, कोरोना गइल हार बा, यूपी में सब बा.’ आपको बता दें कि नेहा सिंह राठोर सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. ट्विटर पर उनके करीब 87 हज़ार फॉलोअर हैं. इसके अलावा यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी वो काफी हिट हैं. खास बात ये है कि उन्हें कई बड़े नेता भी फॉलो करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Bjp government, Deputy CM Keshav Maurya, Latest viral video, UP Assembly Election 2022, UP Election 2022, UP news, Yogi government