प्रयागराज : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Chunav) में होने जा रहे विधानसभा चुनाव (UP Elections) से पहले बाहुबली अतीक अहमद (Atique Ahmed) को लेकर बड़ी खबर है. जेल में बंद अतीक अहमद विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगा. बताया जा रहा है कि बाहुबली विधायक अतीक अहमद (Bahubali Atique Ahmed) के परिवार का कोई सदस्य भी चुनाव नहीं लड़ेगा. बाहुबली अतीक अहमद पांच बार का विधायक और फूलपुर सीट से सांसद रह चुका है और अभी वह अहमदाबाद की जेल में बंद है.
बाहुबली अतीक अहमद के परिवार ने ही पुष्टि की है कि अतीक अहमद और परिवार का कोई भी सदस्य इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगा. फिलहाल, अतीक अहमद और उसका पूरा परिवार इन दिनों असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम में शामिल है. इससे पहले प्रयागराज की पश्चिमी सीट के साथ ही कानपुर की कैंट, मेरठ सदर और कौशांबी की सिराथू सीट से अतीक अहमद के चुनाव लड़ने की चर्चा थी.
बताया गया है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन चुनाव में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का प्रचार करेंगी. अतीक अहमद का परिवार एआईएमआईएम के साथ ही बाबू सिंह कुशवाहा की पार्टी व अन्य सहयोगी दलों के लिए भी प्रचार करेगा. परिवार का कहना है कि मौजूदा हालात के मद्देनजर परिवार ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.
सूत्रों की मानें तो अतीक अहमद और उसके परिवार ने पहले बड़ी पार्टियों से चुनाव लड़ने की संभावनाएं तलाशी थीं, मगर कहीं से भी टिकट की संभावना नहीं बनी. इसके बाद किसी भी बड़ी पार्टी में बात नहीं बनने पर चुनाव से दूरी बनाने का फैसला किया. बाहुबली अतीक अहमद इन दिनों गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद है.
यूपी में कब है चुनाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh News
Mouni Roy का अब कैजुअल लुक हुआ वायरल, काउच में बैठकर पोज देती दिखीं एक्ट्रेस, देखें PICS
Cannes की रेड कार्पेट से दूर नीले आसमान तले बालिका वधु फेम Avika Gor ने ग्लैमरस लुक से मचाया तहलका, देखें PICS
'अनुपमा' रियल लाइफ 'अनुज कपाड़िया' के साथ आईं नजर, देखें रूपाली गांगुली की हसबैंड के साथ प्यारी PHOTOS