माफिया अतीक अहमद
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के इशारे पर 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या (Umesh Pal Murder Case) के मामले में यूपी सरकार (Up Goverment) ने मिलीभगत के आरोप में 17 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है. आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मी उमेश पाल मर्डर केस के बाद पुलिस की योजनाओं और एक्शन की जानकारी माफियां और उसके मददगारों तक पहुंचाते थे. इन सभी पुलिसकर्मियों की धूमनगंज, पूरामुफ्ती, खुल्दाबाद और करैली थानों में तैनाती थी.
दरअसल, सभी के स्थानांतरण को प्रशानिक आधार पर बताया गया है. दरोगा मेराज खान को मुरादाबाद पीटीसी भेजा गया है, उर्दू अनुवादक मुनव्वर खान को हाथरस भेजा गया, सिपाही मोहम्मद आमिर खान को गोंडा, मेराज खान को जालौन, मोहम्मद आकिब रजा खान को सीतापुर, अशरफ खान को आगरा, हेड कांस्टेबल जावेद खान को हरदोई, तौफीक खान को औरैया, सरफराज खान को फतेहगढ़, सिराज अहमद खान को एटा, अफरोज खान को इटावा, अफरोज खान द्वितीय को हमीरपुर, नौशाद को बलरामपुर, मोहम्मद बाबर खान को अमरोहा, मोहम्मद शाहिद खान को बागपत, इरशाद अहमद सिद्दीकी को बुलंदशहर, मोहम्मद शाह आलम को पीलीभीत ट्रांसफर किया गया है.
Akanksha Dubey Death Case: आकांक्षा दुबे की चाची बोली, उसके साथ गलत किया, वह जान नहीं दे सकती
अतीक को वापस प्रयागराज क्यों लाया जा रहा?
बता दें कि वर्ष 2019 से साबरमती जेल में बंद अतीक को उमेश पाल के अपहरण के एक पुराने मामले में वापस प्रयागराज लाया जा रहा है, जिसमें वह मुख्य आरोपी है. अतीक को इस मामले में 28 मार्च को सुबह 11 बजे प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जाएगा. प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि अतीक को एक अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा, जो 28 मार्च को एक अपहरण मामले में आदेश पारित करने वाली है, जिसमें वह आरोपी है.
.
Tags: Bahubali Atiq Ahmed, Prayagraj News, UP news
सुनील गावस्कर ने WTC Final के लिए चुनी प्लेइंग XI, दोहरा शतक जड़ने वाले बैटर को किया बाहर! किसे दिया मौका?
डेटिंग रुमर के बीच पहली बार साथ दिखे नव्या नवेली-सिद्धांत, ट्विनिंग देख चौंके लोग, एक बोला- 'क्यूट जोड़ी है'
'आदिपुरुष' ने पहले ही कमा लिए 432 करोड़! प्रभास पर जून में लगा है 1000cr का दांव, ओपनिंग डे पर इतना रहेगा कलेक्शन