माफिया अतीक अहमद
प्रयागराज. माफिया अतीक अहमद के इशारे पर 24 फरवरी को हुई उमेश पाल की हत्या के मामले में यूपी सरकार ने माफिया अतीक अहमद से मिलीभगत के आरोप में 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मी उमेश पाल मर्डर केस के बाद पुलिस की योजनाओं और एक्शन की जानकारी माफियां और उसके मददगारों तक पहुंचाते थे. लखनऊ स्थिति डीजीपी ऑफिस से इन पुलिसकर्मियों के तबादले को लेकर आदेश जारी किया गया है. बता दें पुलिसकर्मियों को जिले के बाहर भेजे जाने की वजह से हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल यह कार्रवाई गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर हुई है. इसमे एक इंस्पेक्टर, तीन सब इंस्पेक्टर समेत 8 पुलिसकर्मियों को प्रयागराज से हटाकर के दूसरे जिलों में भेज दिया गया है. प्रयागराज से हटाए गए पुलिसकर्मियों को कम महत्वपूर्ण जगहों पर भेजा गया है. इन पुलिसकर्मियों पर अतीक के करीबियों की मदद का आरोप है. उमेश पाल मर्डर केस की जांच में लगी STF की टीम ने जब कॉल ट्रेस किए तो इन पुलिसकर्मियों की मिलीभगत सामने आई.
एनकाउंटर का डर! अतीक अहमद के भाई अशरफ के गुर्गे ‘लल्ला गद्दी’ ने किया सरेंडर
.
Tags: Bahubali Atiq Ahmed, Crime News, Prayagraj News, UP news
'सिमर' TV से नहीं ले रहीं ब्रेक, एक्टिंग छोड़ने की खबरों को बताया झूठ, दीपिका कक्कड़ बोलीं- हो सकता है मैं अगले...
Success Story: 8 महीने कोचिंग, 4 साल घर पर तैयारी, किसान के बेटे ने चौथे अटेंप्ट में क्रैक किया UPSC एग्जाम
समुद्र में बिछी तारों से आपके फोन तक कैसे आता है इंटरनेट, कहां होता है इनका कनेक्शन, 90 फीसदी नेट का भार इन्हीं तारों पर