गाजियाबाद: एक समान मुआवजे सहित अन्य मांगों को लेकर किसानों की पदयात्रा मेरठ के सैदपुर गांव से चलकर मंगलवार रात गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके के अनाज मंडी में पहुंची. यहां से आज किसान अपनी मांगों को लेकर जिला अधिकारी दफ्तर तक कूच करेंगे और अपना एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेंगे. किसानों का यह भी कहना है कि पिछले तकरीबन 1 साल से वह लोग अपनी मांगों को लेकर शासन और प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन सिवाय आश्वासन के उन्हें आज तक कुछ नहीं मिला है. इस बार किसान आर-पार की लड़ाई लड़ने की बात कर रहे हैं.
हरदोई: लव जेहाद का मामला आया सामने. मुस्लिम युवक ने हिन्दू युवक के नाम से बनाई फेसबुक आईडी. युवती को प्रेम जाल में फंसाकर दो साल तक करता रहा शारीरिक शोषण. युवती को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर किया रेप और मोबाइल से ली फ़ोटो. कोतवाली शहर इलाके की रहने वाली युवती शाहजहांपुर में करती है निजी कम्पनी में नौकरी. अश्लील फोटो दिखाकर करता रहा ब्लैकमेल. पाली थाना इलाके के रहने वाले युवक के विरुद्ध पीड़िता ने दी तहरीर. पुलिस जांच में जुटी.
प्रयागराज: संगम नगरी में कोरोना का कहर लगातार जारी. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 15 हजार के पहुंचा पार. मंगलवार को मिले रिकार्ड 388 कोरोना पॉजिटिव मरीज. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 15134. जिले में मंगलवार को कोरोना से 04 मरीजों की हुई मौत. कोरोना से अब तक 215 लोगों की हो चुकी है मौत.
इलाज के बाद 47 कोरोना पाज़िटिव मरीज स्वस्थ होकर गए घर. अब तक जिले में 3786 कोरोना पाज़िटिव स्वस्थ होकर जा चुके हैं घर. जिले में 3700 से ज्यादा कोरोना के केस हैं एक्टिव. सीएमओ डॉ जीएस बाजपेई ने दी जानकारी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को वृद्धावस्था, दिव्यांग, विधवा पेंशन योजना की किश्त का करेंगे वितरण. सुबह 10:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कार्यक्रम में फतेहपुर, ललितपुर, अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, देवरिया और चित्रकूट जिलों के लाभार्थी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. कार्यक्रम में मंत्री समाज कल्याण, मंत्री दिव्यांग कल्याण, महिला कल्याण ,मुख्य सचिव आरके तिवारी, प्रमुख सचिव समाज कल्याण समेत अन्य अधिकारी भी होंगे शामिल.
चित्रकूट: आकाशीय बिजली ने ढाया कहर. 24 घंटे के अंदर आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 5 लोगों की हुई मौत. दो भैसों की भी हुई मौत. तीन लोग गंभीर रूप से घायल. मऊ थाना के चंदई गांव में दंपति की मौत. रैपुरा थाना क्षेत्र में नत्थू और सुल्तान की मौत. मानिकपुर थाना क्षेत्र के जरका पुरवा में विनीत की हुई मौत.