प्रयागराज: मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ महंत नरेंद्र गिरि को श्री मठ बाघंबरी गद्दी में उनके गुरु के बगल में भू-समाधि दे दी गई.
प्रयागराज: संगम पर महंत नरेंद्र गिरि का पार्थिव शरीर नहीं उतारा गया. संगम पर त्रिवेणी के जल से नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर किया गया अर्पित.
प्रयागराज: सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर. महंत नरेंद्र गिरि के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले में वी का निशान.
संगम तट पर पहुंची महंत नरेंद्र गिरि की अंतिम यात्रा.
महंत नरेंद्र गिरि की अंतिम यात्रा मठ बाघंबरी गद्दी से निकलकर संगम के लिए रवाना हो गई है.
प्रयागराज: महंत नरेंद्र गिरि के सभी गनर से हो रही पूछताछ.
प्रयागराज: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमार्टम संपन्न.
संगम नगरी प्रयाग राज इन दिनों शोक की लहर से गुजर रहा है. महंत नरेंद्र गिरि के जाने से साधु समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. आज महंत नरेंद्र गिरि की आखिरी विदाई है. इस मौके पर आखिरी बार संगम स्नान कराने के लिए लाया जा रहा है. संगम तट पर पार्थिव शरीर को स्नान कराने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है, क्योंकि संगम क्षेत्र पर भारी भीड़ रहती है इसको देखते हुए बैरिकेडिंग लगाकर जगह को सुरक्षित किया गया है. जहां नरेंद्र गिरी को स्नान कराया जाएगा। यात्रा मठ से निकलकर धीरे-धीरे उनके अनुयायियों को दर्शन कराते हुए संगम की ओर बढ़ रहा है कुछ ही क्षणों में संगम तट पर उन्हें स्नान कराया जाएगा। इसके बाद वापस मठ में समाधि दी जाएगी। एक झलक पाने के लिए सड़कों से लेकर संगम तट तक लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. हर कोई दर्शन करने को बेताब है. स्नान के बाद नरेंद्र गिरि के मुख में गंगाजल और तुलसी का पत्ता भी डाला जाएगा।
प्रयागराज: महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में एसआईटी जांच से जुड़ी बड़ी खबर. एसआईटी ने आनन्द गिरि और आद्या प्रसाद तिवारी से की घंटों कड़ी पूछताछ. आनन्द गिरि ने किसी वीडियो बनाने की बात से किया इंकार. महंत नरेंद्र गिरि ने सुसाइड नोट में वीडियो की लिखी है बात. किसी लड़की या महिला के साथ वीडियो बनाने का किया है जिक्र. पूछताछ में एसआईटी के सामने गोल मोल जवाब देता रहा आनन्द गिरि. बड़े हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी ने भी नहीं उगले कोई राज. एसआईटी अभी भी दोनों से कर रही है पूछताछ. शाम चार बजे कोर्ट में दोनों आरोपियों को पेश करेगी एसआईटी. महंत नरेंद्र गिरि ने अपने शिष्य आनन्द गिरि को आत्महत्या के लिए बताया था जिम्मेदार. उन्होंने बड़े हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी को भी बताया है जिम्मेदार.
प्रयागराज: महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में एसआईटी जांच से जुड़ी बड़ी खबर. एसआईटी ने आनन्द गिरि और आद्या प्रसाद तिवारी से की घंटों कड़ी पूछताछ. आनन्द गिरि ने किसी वीडियो बनाने की बात से किया इंकार. महंत नरेंद्र गिरि ने सुसाइड नोट में वीडियो की लिखी है बात. किसी लड़की या महिला के साथ वीडियो बनाने का किया है जिक्र. पूछताछ में एसआईटी के सामने गोल मोल जवाब देता रहा आनन्द गिरि. बड़े हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी ने भी नहीं उगले कोई राज. एसआईटी अभी भी दोनों से कर रही है पूछताछ. शाम चार बजे कोर्ट में दोनों आरोपियों को पेश करेगी एसआईटी. महंत नरेंद्र गिरि ने अपने शिष्य आनन्द गिरि को आत्महत्या के लिए बताया था जिम्मेदार. उन्होंने बड़े हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी को भी बताया है जिम्मेदार.
प्रयागराज. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (Akhil Bhartiya Akhara Parishad) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) के शव का पोस्टमॉर्टम (Postmortem) बुधवार को सुबह आठ बजे एसआरएन हॉस्पिटल में शुरू हो गया. पांच डॉक्टरों का पैनल द्वारा शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही यह तय हो पाएगा कि महंत नरेंद्र गिरि ने आत्महत्या की थी या हत्या कर उनके शव को फंदे से टांग दिया गया था. इस बीच आज ही अखाड़ा परिषद की बैठक भी होनी है जिसमें यह तय होगा कि महंत नरेंद्र गिरि का उत्तराधिकारी कौन होगा। महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड नोट के मुताबिक उन्होंने बलवीर गिरि को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक पोस्टमॉर्टम के बाद आज ही महंत नरेंद्र गिरि को मठ बाघंबरी गद्दी में ही भू-समाधि दी जाएगी. अपने सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरि में लिखा है कि उन्हें उनके गुरु की समाधि के बगल में ही स्थित नींबू के पेड़ के पास समाधि दी जाए. हालांकि पहले यह तय हुआ था कि महंत नरेंद्र गिरि को 23 सितंबर को समाधि दी जाएगी. लेकिन पोस्टमॉर्टम के बाद बॉडी को ज्यादा देर रखना उचित नहीं होता, लिहाजा उन्हें आज ही पूरे विधि विधान के साथ समाधि दी जाएगी. महंत नरेंद्र गिरी के समाधि कार्यक्रम के चलते शिक्षा विभाग ने बुधवार को स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है.