UP Nikay Chunav 2023: भाजपा नेता अभिलाषा गुप्ता नंदी प्रयागराज की मौजूदा मेयर हैं.
रिपोर्ट : अमित सिंह
प्रयागराज. यूपी नगर निकाय चुनाव 2023 की आरक्षण सूची जारी हो गई है. वहीं, एक बार फिर प्रयागराज मेयर सीट सामान्य होने से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. इससे पहले दिसंबर में जारी हुई आरक्षण सूची में यह सीट ओबीसी के खाते में चली गई थी. नतीजतन ओबीसी वर्ग के नेताओं के बैनर पोस्टर्स से चौराहे पट गए थे. हालांकि एक बार फिर सामान्य वर्ग में सीट जाने से सियासी हलचल तेज हो गई है. एक अनुमान के मुताबिक, प्रयागराज नगर निगम क्षेत्र में करीब 60 फीसदी से अधिक सवर्ण मतदाता हैं. ऐसे में हर पार्टी सवर्ण कार्ड के गुणा गणित को साधकर अपनी राजनीतिक दिशा तय करने में लगी हुई है. वहीं, प्रयागराज सीट को लेकर भाजपा में सुगबुगाहट शुरू हो गई है.
प्रयागराज से वर्तमान में अभिलाषा गुप्ता नंदी मेयर हैं, जोकि उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी की पत्नी हैं. अभिलाषा गुप्ता ने बसपा के टिकट से 2012 में मेयर का चुनाव लड़ा था और महापौर निर्वाचित हुई थीं. इसके बाद 2017 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरीं और महापौर का चुनाव एक बार फिर अपने नाम कर लिया. सूत्रों के मुताबिक, इस बार भी अभिलाषा गुप्ता की दावेदारी प्रबल मानी जा रही है.
बहरहाल, यूपी में 17 नगर निगमों में 8 सीटें सामान्य श्रेणी यानी अनारक्षित हैं. इसके अलावा 3 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. वहीं, पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 4 सीटें ( 2-2 ) आरक्षित की गई हैं. वहीं, नगर निगम की एक-एक सीट अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित की गई है. यूपी नगर निकाय चुनाव 2023 की आरक्षण सूची जारी होने के बाद संभावना है कि जल्द ही सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेंगी. सूत्रों की मानें तो समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस की अपेक्षा भाजपा में सबसे ज्यादा सामान्य वर्ग के दावेदार हैं.
.
Tags: Allahabad news, BJP, Nagar nikay chunav, Prayagraj News, Samajwadi party