रिपोर्ट: अमित सिंह
प्रयागराज: बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के प्रयागराज आगमन की सूचना को लोगों ने स्वागत योग्य बताया है. माघ मेले में निःशुल्क दवा वितरित कर रहे डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि प्रयागराज की धरती पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर का स्वागत है. हम सब को इस बात पर गर्व होना चाहिए कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सनातन धर्म की ध्वजा को उठाए हुए हैं. कहा, शास्त्रीजी जो काम कर रहे हैं, वह समाज के लिए उत्तम है.
वहीं नीरज सिंह ने बताया कि जो लोग पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विरोध कर रहे हैं या तो वह उनसे ईर्ष्या रखते हैं या फिर उन्हें सनातन धर्म से परहेज होगा. निश्चित तौर पर हम सभी युवा शास्त्री जी का स्वागत करते हैं और हमें यह उम्मीद है प्रयागराज के लोग भी बालाजी के दरबार में अर्जी लगाकर अपनी समस्याओं का समाधान पाएंगे.
प्रयागराज में पहली बार लगेगा दरबार
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दो फरवरी को प्रयागराज में पहली बार दरबार लगाएंगे. सुरक्षा के कारण उन्हें प्रशासन की ओर से पहले अनुमति नहीं मिल रही थी, लेकिन शुक्रवार को कार्यक्रम करने की अनुमति दे दी गई. इधर, प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में आए कुछ संतों ने जहां उनको समर्थन दिया है तो वहीं कुछ ने विरोध भी दर्ज कराया है.
संगमनगरी में रहेंगे तीन घंटे
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर 2 फरवरी को करीब 12 बजे से तीन बजे तक संगमनगरी में रहेंगे. इसके बाद शहर से लगभग 45 किलोमीटर दूर मेजा तहसील के सोना भवन में वह दरबार लगाकर भक्तों की अर्जी सुनेंगे. यह दावा कार्यक्रम के आयोजक इंद्रदेव शुक्ला उर्फ राजू भैया ने किया है. उन्होंने इस बाबत प्रशासन से मिले अनुमति लेटर को भी मीडिया को दिखाया.
कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे भोजपुरी गायक
इंद्रदेव शुक्ल ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कार्यक्रम 31 जनवरी से शुरू हो जाएगा. कार्यक्रम में सांसद व भोजपुरी गायक मनोज तिवारी, सांसद व भोजपुरी गायक दिनेश लाल निरहुआ, भोजपुरी सुप्रसिद्ध गायिका कल्पना पटवारी भी मौजूद रहेंगी. उन्होंने दावा किया कि इस कार्यक्रम में लगभग सवा लाख से अधिक लोगों के जुड़ने की संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bageshwar Dham, Prayagraj News, UP news