प्रतीकात्मक फोटो.
रिपोर्ट : अमित सिंह
प्रयागराज: रोडवेज बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. अब उन्हें बस स्टैंड पर ही 24 घंटे जरूरी दवाएं मिल जाएंगी. सरकार अब बस स्टैंड पर भी मेडिकल स्टोर खोलने की योजना बना रही है. दरअसल, अभी तक बस स्टैंड पर मेडिकल स्टोर न होने के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता था. इस बाबत कई बार यात्रियों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात सरकार तक पहुंचाई थी.
रात्रि के समय में यदि किसी भी यात्री को स्वास्थ्य संबंधी कोई भी असुविधा होती थी तो उसे दवाइयों के लिए बस स्टैंड के बाहर जाना पड़ता था. सरकार की इस पहल से यात्रियों को अच्छी सुविधा मिलने वाली है. खास बात यह है कि यह मेडिकल स्टोर 24 घंटे संचालित रहेंगे. सरकार की मंशा है कि बस स्टैंड पर जीवन रक्षक सस्ती दवाइयां लोगों को आसानी से मिल सकें.
हो चुका है जमीन का चयन
अधिकारियों का कहना है कि पहले चरण में प्रयागराज के सिविल लाइन बस स्टैंड पर मेडिकल स्टोर खोले जाएंगे. इसके लिए पूछताछ काउंटर के पास जमीन भी चिन्हित कर ली गई है. सिविल लाइन बस स्टैंड के पास एक भी मेडिकल स्टोर न होने से यात्रियों को अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता है.
50 हजार यात्रियों का होता है आवागमन
प्रयागराज के सिविल लाइन बस स्टैंड और जीरो रोड बस स्टैंड से प्रतिदिन लगभग 50 हजार से अधिक यात्रियों का आवागमन होता है. सिविल लाइन बस स्टैंड में प्रतिदिन करीब 700 बसें और जीरो रोड बस स्टैंड से करीब 250 बसों का संचालन किया जाता है. इसके अलावा सिटी बसों का संचालन भी सिविल लाइन बस स्टेशन के पास से ही होता है. सिविल लाइन बस स्टैंड से प्रतापगढ़ समेत अन्य शहरों में भी यह सुविधा यात्रियों को मिल सकती है. क्षेत्र प्रबंधक एमके द्विवेदी का कहना है कि इसके लिए मुख्यालय से आदेश आया है, इस पर कार्य प्रगति पर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
अब आपके घर में भी होगा OnePlus का प्रीमियम स्मार्ट TV, इतना डिस्काउंट देखकर खुद को रोक नहीं पाएंगे!
हैचबैक में डाल दीं एसयूवी वाली शक्तियां, टाटा ही कर सकती है ये कारनामा, कार खरीदने वालों की हो जाएगी मौज!
'लूलिया गर्ल' निधि झा का बदला लुक, शादी के 1 साल बाद कर रहीं कमबैक, एक्टिंग के साथ प्रोडक्शन में रखा कदम