UPTET Result 2021: पिछले साल प्राथमिक स्तर पर 34-35 फीसदी और उच्च प्राथमिक स्तर में 11 फीसदी अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित हुए थे. (File image)
प्रयागराज. यूपी टीईटी परीक्षा 2021 का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित हो गया है. प्राइमरी में 38.67 फीसदी और अपर प्राइमरी में 28.33 फीसदी अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने रिजल्ट घोषित किया है. टीईटी परीक्षा 2021 में प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 4 लाख 43 हजार 598 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. जबकि उच्च प्राथमिक स्तर पर 2 लाख 16 हजार 994 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं.
गौरतलब है कि प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 12 लाख 91 हजार 628 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. जिसमें से 11 लाख 47 हजार 90 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 8 लाख 73 हजार 553 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. जिसमें से 7 लाख 65 हजार 921 परीक्षार्थियों ने टीईटी परीक्षा दी थी.
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस साल टीईटी का बेहतर रिजल्ट रहा है. पिछले साल प्राथमिक स्तर पर 34 से 35 फीसदी और उच्च प्राथमिक स्तर में 11 फीसदी अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण घोषित हुए थे.
गिरिराज सिंह ने योगी सरकार की थपथपाई पीठ, बोले- यूपी में अब तक गरीबों के लिए बनाए गए 50 लाख आवास
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के मुताबिक यूपी टीईटी 2021 की परीक्षा में अपर प्राइमरी की में तीन सवालों पर कामन अंक दिए गए हैं. जबकि प्राइमरी स्तर की परीक्षा में पांच सवालों पर कामन अंक दिए गए हैं. वहीं अपर प्राइमरी में चार सवालों और प्राइमरी में पांच सवालों के विकल्प बदले गए हैं. जनरल कैटेगरी में 60 फीसदी यानि 90 अंक कट ऑफ मार्क्स रखा गया है. जबकि रिजर्व कैटेगरी ओबीसी, एससी एसटी कैटेगरी में 55 फीसदी यानि 82 अंक का कट ऑफ मार्क्स रखा गया है. अभ्यर्थी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की आफीसियल वेबसाइट http://updeled.gov.in पर आज शाम से रिजल्ट देख सकते हैं.
यहां पर देंखे अपना परिणाम
यूपीबीईबी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं. होमपेज पर दिख रहे यूपीटीईटी रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें. आवश्यकता के अनुसार अभ्यर्थी की सभी जानकारियां भर दें. इसके बाद सबमिट कर दें परिणाम खुल जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Yogi, Exam Results, Poor Students, UP education department, UPTET Exam 2021, UPTET Exam News, Uttar pradesh news, Yogi government