प्रयागराज में लगा एक पोस्टर सोशल मीडिया चर्चाओं में तेजी से वायरल हो रहा है.
रिपोर्ट : अमित सिंह
प्रयागराज. शहर के यमुनापार में अरैल घाट नैनी क्षेत्र में अजीबोगरीब बैनर लगाया गया है, जो राहगीरों के लिए आकर्षण और चर्चा का विषय बन गया है. इस पर लिखा है “मैं शुद्र हूं मुझे गर्व है”. इसी बैनर पर नीचे की पंक्ति में लिखा है “ना पैसा लगता है ना खर्चा लगता है. बस जय भीम बोलिए बड़ा अच्छा लगता है”. इस पोस्टर में 9 लोगों के फोटो और नाम भी लिखे गए है. सभी ने अपने नाम के आगे शूद्र लिखा है. सोमवार सुबह से ही वायरल हो रहे इस पोस्टर को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
प्रयागराज में इस बैनर को लेकर चल रही चर्चाओं में कुछ लोग इसे समाजवादी पार्टी एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य का समर्थन बता रहे हैं. तो कुछ कह रहे हैं कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे ‘मैं चौकीदार हूं’ से प्रेरणा लेकर भाजपा के समर्थन में टांगा गया है. लेकिन क्या आप इस पोस्टर का सच जानते हैं? न्यूज़18 ने इसकी पड़ताल की.
बैनर पोस्टर के प्रमुख चेहरे रुद्र शिव दर्शन यादव ने बातचीत में कहा कि ऐसी दोनों चर्चाएं आधारहीन हैं. इस समय पूरे प्रदेश और देश में धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस को लेकर लोग अपना अपना बयान दे रहे हैं. कोई पक्ष में अपनी बात कह रहा है तो कोई विपक्ष में. हम और हमारे साथ वाले लोगों को शूद्र होने पर गर्व है. यह बैनर न तो किसी पार्टी के समर्थन में है और न ही विरोध में. हम आपसी भाईचारे और एकता बनाए रखने के पक्षधर हैं.
भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव का कहना है क्षेत्र के युवाओं ने सामाजिक एकता का संदेश देने के लिए बैनर लगाया है. यह उन लोगों के लिए करारा जवाब है जो रामचरित मानस में लिखी गई एक चौपाई की गलत व्याख्या करके धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना चाहते हैं. समाज में द्वेष उत्पन्न करना चाहते हैं. हमारी एकता को भंग करना चाहते हैं. ‘मैं शुद्र हूं’ सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जो प्रमुखता से चर्चा का केंद्र है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Prayagraj News, Viral Photo
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी