अमित सिंह/प्रयागराज. किसी ने एकदम ठीक ही कहा है कि ‘ हेल्थ इज वेल्थ’ यानी अच्छी हेल्थ ही सबसे बड़ी सम्पत्ति होती है. अच्छी हेल्थ के लिए एक्सरसाइज बहुत जरूरी है. वैसे तो एक्सरसाइज के कई प्रकार हैं, लेकिन रनिंग को सबसे अच्छा माना गया है. रनिंग के लिए ट्रैक की भी जरूरत होती है, जो कि प्रयागराज में मौजूद हैं. खास बात यह है कि उन सभी मांगों को पूरा करता है जो आइडियल होते हैं.
चंद्रशेखर आजाद पार्क मे बनें विश्व स्तर सिंथेटिक रनिंग ट्रैक में सुबह-शाम लोग व्यायाम करने आते हैं. इस ट्रैक पर दौड़ने के लिए विशेष नियमों का पालन करना पड़ता है. सेहत का ख्याल रखने वाले लोगों को प्रयागराज स्थित इस सिंथेटिक ट्रैक पर दौड़ लगाने के लिए नियमों का पालन करना होगा.
इन नियमों का करना होगा पालन
इस सिंथेटिक ट्रैक पर नुकीले जूते और गीली मिट्टी व अन्य पदार्थ लगे हुए जूते जो ट्रैक को नुकसान पहुंचा सकते हैं. उसका प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है. जॉगिंग ट्रैक पर रुकना, बात करना, खेलना और डांस करना सख्त मना है. साइकिल या अन्य किसी भी प्रकार का वाहन इस पर लाना, चलाना वर्जित है. ट्रैक पर किसी भी प्रकार के नुकीले औजार से रगड़ने की मनाही है.वहीं पालतू जानवर जैसे कुत्ता, बिल्ली, गाय को ट्रैक पर नहीं चलाया जा सकता है. जिला प्रशासन की ओर से यह गाइडलाइन ट्रैक का उपयोग करने वालों को दी गई है.
.
Tags: Allahabad news, Latest hindi news, UP news