होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /छोटी दिवाली के मौके पर योगी सरकार के मंत्री ने मलिन बस्ती के 700 बच्चों को कराई शॉपिंग

छोटी दिवाली के मौके पर योगी सरकार के मंत्री ने मलिन बस्ती के 700 बच्चों को कराई शॉपिंग

योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पिछले कई वर्षों से दीपावली के मौके पर मलिन बस्तियों के बच्चों को शॉपिंग मॉल लेकर जाकर उन्हें कपड़े, जूते और चप्पल की खरीदारी कराते रहे हैं.

योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पिछले कई वर्षों से दीपावली के मौके पर मलिन बस्तियों के बच्चों को शॉपिंग मॉल लेकर जाकर उन्हें कपड़े, जूते और चप्पल की खरीदारी कराते रहे हैं.

यूपी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी अपनी मेयर पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी के साथ मलिन बस्ती के सैकड़ों बच्चों को लेकर सिवि ...अधिक पढ़ें

प्रयागराज. योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने छोटी दीपावली के मौके पर अपने विधानसभा क्षेत्र शहर दक्षिणी की मलिन बस्तियों के तीन सौ गरीब परिवारों के लगभग सात सौ बच्चों के साथ दीपावली की खुशियां बांटी. कैबिनेट मंत्री नंदी अपनी मेयर पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी के साथ मलिन बस्ती के सैकड़ों बच्चों को लेकर सिविल लाइन के सिटी कार्ट शॉपिंग मॉल पहुंचे. मंहगी और आलीशान गाड़ियों से खरीदारी करने पहुंचे बच्चों के चेहरे दीपावली गिफ्ट पाकर खिल उठे. शापिंग मॉल में पहुंचकर उन्होंने बच्चों को कपड़े, जूते और सैंडल की खरीदारी कराई.

मलिन बस्तियों में नंगे पैर घूमने वाले बच्चे छोटी दीपावली के मौके पर नए कपड़े के साथ पैरों में जूते और सैंडल पाकर खुशी से झूम उठे. इस मौके पर बच्चों के परिजन भी उनके साथ मौजूद रहे. महिलाओं को भी कैबिनेट मंत्री नंदी और उनकी पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी ने साड़ियों का तोहफा दिया. इसके साथ ही मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की मेयर पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी ने भी बच्चों को मिठाइयां और पटाखे दिए गए. जिसे पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना ना रहा.

बच्चों ने कहा कि उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं थी कि इस बार दीपावली में उन्हें नए कपड़े मिलेंगे. लेकिन अब वे भी दूसरे बच्चों की तरह नए कपड़े और जूते सैंडल पहनकर दीपावली का त्योहार मनाएंगे. हालांकि कैबिनेट मंत्री नंदी की ओर से खरीदारी कराए जाने के बाद अब ये बच्चे दीपावली का जश्न मनायेंगे. मिठाइयां खाएंगे और पटाखे भी फोड़ेंगे.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

इलाहाबाद
इलाहाबाद

वहीं इस मौके पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि मलिन बस्तियों के इन बच्चों के साथ खुशियां बांट कर उन्हें भी अच्छा लगता है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रहे हैं. उन्हीं की प्रेरणा से वे इन गरीब बच्चों के साथ दीपावली की खुशियां बांटने के लिए आए हैं.

गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पिछले कई वर्षों से दीपावली के मौके पर मलिन बस्तियों के गरीब बच्चों को शॉपिंग मॉल लेकर जाते हैं. उन्हें कपड़े, जूते और चप्पल के साथ ही मिठाइयां और पटाखे भी दिलाते हैं.ताकि मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों की दीपावली भी दूसरे बच्चों की तरह खुशियों से भरी हुई हो.

Tags: Allahabad news, Deepawali 2022, UP news, Yogi Sarkar

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें