अंबेडकर नगर से बीजेपी प्रत्याशी मुकुट बिहारी वर्मा.
यूपी में अंबेडकर नगर को फैजाबाद से अलग कर नया जिला बनाया गया. 29 सितंबर 1995 को यूपी की तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने उत्तर प्रदेश के नए जिले के रूप में अंबेडकर नगर की स्थापना की थी. अंबेडकर नगर संसदीय सीट को मायावती का गढ़ माना जाता है. मायावती ने अंबेडकर नगर संसदीय सीट से ही अपने सियासी सफर की शुरुआत की थी. यहीं से वो साल 1989 में चुनाव जीतकर संसद पहुंची थीं. अंबेडकर नगर से मायावती जीत की हैट्रिक 1998, 99 और 2004 में लगा चुकी हैं.
मायावती के बाद इस क्षेत्र से बीएसपी के राकेश पांडेय दो बार सांसद रहे लेकिन साल 2014 में मोदी लहर में उनको बीजेपी के हरिओम पांडेय ने हरा दिया था. लेकिन इस बार बीजेपी ने मौजूदा सांसद का टिकट काटकर यूपी सरकार में मंत्री रहे मुकुट बिहार वर्मा पर दांव खेला है. इस फैसले के पीछे कुर्मी वोटरों का गणित है.
कौन हैं हरिओम पांडेय?
अंबेडकर नगर से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतने वाले हरिओम पहली बार संसद पहुंचे. वह लोकसभा में मानव संसाधन विभाग की स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य हैं और उन्होंने एमए और बीएड की डिग्री हासिल की है.
कौन हैं मौजूदा प्रत्याशी?
बीजेपी की तरफ से मुकुटबिहारी वर्मा उम्मीदवार हैं. जबकि यहां से कांग्रेस ने उम्मेद सिंह निषाद को टिकट दिया है. वहीं सपा-बसपा गठबंधन की तरफ से रीतेश पांडेय चुनाव मैदान में हैं.
कौन हैं मुकुटबिहारी वर्मा?
.
Tags: Bahujan samaj party, BJP, BSP, Lok Sabha Election 2019, Samajwadi party, Uttar Pradesh Lok Sabha Constituencies Profile, Uttar Pradesh Lok Sabha Elections 2019
डॉक्टरी छोड़ 4 महीने में बनी IAS, यूट्यूब से की पढ़ाई... साइबर क्राइम के लिए बदनाम जमताड़ा की बेटी की कहानी
पर्दे पर प्यार की दुहाई, लेकिन असल में चंद महीनों में टूट गई शादी, इन 5 एक्ट्रेस की जिंदगी में मोहब्बत ही बन गई थी मुसीबत!
Sadhvi Story: 25 साल की उम्र में बन गईं साध्वी, अमेरिका के यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई, दिलचस्प है पूरी कहानी