अम्बेडकरनगर में किसानों का साथ देने के लिए प्रवीण तोगड़िया भी धरने पर बैठ गए हैं. राष्ट्रीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के पहुंचने ही प्रशासन एलर्ट हो गई है. बता दें कि किसान निर्माणाधीन एनएच-232 पर लंबे समय से अपनी जमीन के मुआवजे के लिए धरना दे रहे हैं. मामला टाण्डा तहसील के हकीमपुर गांव का है.
के बैनर तले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी सीटों से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. हालांकि उन्होंने बताया कि पूरे देश में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है, इसका अभी आकलन किया जा रहा है. अपने चुनाव लड़ने के बारे में प्रवीड़ तोगड़िया ने कहा कि उन्हें वाराणसी, अयोध्या और मथुरा से चुनाव लड़ने का निमंत्रण है और वे कहां से चुनाव लड़ेंगे, इसकी वे जल्द घोषणा करेंगे.
बता दें कि पहले भी भदोही में किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रवीड़ तोगड़िया ने सभा की है. उन्होंने सरकार पर किसानों के मुद्दों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास जब कोई मुद्दा नहीं होता है तब वह राम को याद करती है. सरकार का पूरा कार्यकाल समाप्त हो गया लेकिन राम मंदिर निर्माण को लेकर कुछ भी नहीं किया गया. उनका मानना है कि जब 2014 में बीजेपी केन्द्र में बड़े जनादेश के साथ आई, तभी राम मंदिर का निर्माण हो जाना चाहिए था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 22, 2019, 12:17 IST