आदित्य कृष्ण
अमेठी महोत्सव का आगाज हो गया है. अमेठी महोत्सव का आयोजन 3 दिनों तक जिला प्रशासन के नेतृत्व में किया जाएगा. इस महोत्सव में कई बड़ी नामचीन हस्तियां शामिल होंगी. जिनकी तैयारियों और उनके आगमन को लेकर भी जिला प्रशासन मुस्तैद हो गया है. अमेठी महोत्सव में 3 दिनों तक सुर ताल और लय का समागम होगा. खास बात ये है कि अमेठी महोत्सव में आने वाले दर्शकों के लिए पूरी सुविधाएं निशुल्क दी गई है और वह मुफ्त में सांस्कृतिक कार्यक्रम और मनोरंजन कर सकते हैं.
बात अगर अमेठी की करें तो अमेठी में गौरीगंज के रणनंजय इंटर कॉलेज के मैदान में 24 मार्च से 26 मार्च तक अमेठी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. पहले दिन शाम 4 बजे शुरू होने वाले अमेठी महोत्सव की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से होगी. इन कार्यक्रमों में लोक गायन के लिए प्रकृति यादवभजन संध्या के लिए आस्था गोस्वामी और रामायण प्रस्तुति के लिए रागिनी श्रीवास्तव को बुलाया गया है.
26 मार्च को आखरी दिन लोक गायन
कार्यक्रम के दूसरे दिन 25 मार्च को भोजपुरी की मशहूर गायिका चंदन तिवारी को अमेठी महोत्सव में आमंत्रित किया गया है. वही 26 मार्च को आखरी दिन लोक गायन के लिए संतोष उपाध्याय और कव्वाली और सूफी नाइट के लिए निजामी बंधु और उनकी टीम को आमंत्रित किया गया है. अलग-अलग शहरों से बड़ी-बड़ी हस्तियों में शामिल होंगी और यहां पर आम जनमानस के लिए प्रवेश पूरी तरीके से निशुल्क किया गया हैः
आकर्षण के लिए लगाए जाएंगे अलग-अलग काउंटर
अमेठी महोत्सव में फूड जोन के साथ शॉपिंग जोन खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी सेल्फी प्वाइंट के बच्चों के मनोरंजन के लिए अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं. 3 दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में जिला प्रशासन द्वारा बेहतर इंतजाम प्रदर्शनी में आने वाले अलग-अलग कलाकारों ने आपने आमंत्रण सर्वे किए हैं और अपने बयान जारी कर लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने की अपील की है.
जिम्मेदारों की सुनिए
जिला पर्यटन अधिकारी डॉक्टर मकबूल ने बताया अमेठी महोत्सव का आयोजन 3 दिनों के लिए किया जा रहा है. इस महोत्सव में काव्य संध्या भजन और अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए कई बड़े कलाकारों को बुलाया गया है. इसके साथ ही अमेठी में जिस तरीके से शासन के निर्देश पर जो भी गतिविधियां कार्यक्रम से जोड़ने का निर्देश प्राप्त हो रहा है. उन निर्देश के अनुसार इस महोत्सव को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है.
.
Tags: Amethi news, Uttar pradesh news
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!