होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Amethi News: रणन्जय इंटर कॉलेज मैदान में 26 तक रहेगी खादी ग्राम उद्योग हस्तशिल्प प्रदर्शनी

Amethi News: रणन्जय इंटर कॉलेज मैदान में 26 तक रहेगी खादी ग्राम उद्योग हस्तशिल्प प्रदर्शनी

X
प्रदर्शनी

प्रदर्शनी में लगाए गए स्टॉल

Goods Available at Discount: अमेठी के गौरीगंज जिला मुख्यालय के रणन्जय इंटर कॉलेज खेल मैदान में आयोजित हो रही खादी ग्राम ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : आदित्य कृष्ण

अमेठी. अमेठी में खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रदर्शनी में अलग-अलग शहरों से दुकानदारों को आमंत्रित किया गया है. खास बात यह है कि प्रदर्शनी में स्टॉल लगने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा. प्रदर्शनी में खाने-पीने की दुकानों के साथ कपड़े, खिलौने और घरेलू उपयोग में आनेवाले सामानों की दुकानें लगाई गई है. अलग-अलग शहरों से दर्जनों की संख्या में दुकानें इस प्रदर्शनी में सज गई हैं. 6 दिनों तक यह प्रदर्शनी चलेगी. उसके बाद इस प्रदर्शनी को ग्राहकों की डिमांड पर आगे भी बढ़ाया जाएगा.

आपको बता दें कि जनपद अमेठी के गौरीगंज जिला मुख्यालय के रणन्जय इंटर कॉलेज खेल मैदान में आयोजित हो रही खादी ग्राम उद्योग हस्तशिल्प प्रदर्शनी में अलग-अलग दुकानें लगाई गई हैं. दुकानों में कपड़े की दुकानें हैं. घरेलू उपकरण के साथ स्वास्थ्य संबंधित स्टॉल लगाए गए हैं. इसके साथ ही इस प्रदर्शनी में अमेठी जनपद के समूह के तहत बनने वाले अलग-अलग सामानों की दुकानें सजाई गई हैं.

आपके शहर से (अमेठी)

अमेठी
अमेठी

प्रदर्शनी में खास बात यह है कि बाजारों में मिल रहे सामानों की अपेक्षा यहां पर छूट पर सामान उपलब्ध हैं. चाहे वह कपड़े हों, खाने-पीने की चीजें हों या फिर घरेलू उपकरण – सभी चीजों पर छूट के बाद ही उन सामानों को दुकानदारों द्वारा भेजा जा रहा है. विभाग द्वारा वहां पर सभी व्यवस्थाएं पूर्णतः निशुल्क की गई हैं. दुकानदारों को इस प्रदर्शनी में बेहतर व्यवसाय की उम्मीद है.

प्रदर्शनी में आने वाले विपिन कुमार पांडे ने बताया कि हमें ग्रामोद्योग विभाग से पत्र भेजा गया था. 26 तारीख तक इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. हम प्रतापगढ़ से इस प्रदर्शनी में आए हैं. जेपी फूड प्रोडक्ट हमारी फर्म का नाम है. ऐसी उम्मीद है कि हमारे सभी सामान बिक जाएं और हमें फायदा हो.

एक और दुकानदार ने बताया कि खादी ग्राम उद्योग विभाग इस प्रदर्शनी को लगवा रहा है. इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विभाग में प्रचार-प्रसार और लोगों को कम दामों में अच्छी चीजें उपलब्ध हो पाएंगी. इसके पहले प्रदर्शनी अन्य शहरों में भी लगी थी और वहां पर हमें फायदा हुआ था. यहां पर भी हमारा व्यवसाय बेहतर होगा यह हमें उम्मीद है.

Tags: Amethi news, Khadi, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें