होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /फर्जी मतदान पर अंकुश लगाएगा यह स्मार्ट मतदाता पहचान पत्र, जानें निर्वाचन आयोग ने क्या किया बदलाव

फर्जी मतदान पर अंकुश लगाएगा यह स्मार्ट मतदाता पहचान पत्र, जानें निर्वाचन आयोग ने क्या किया बदलाव

फर्जी वोटिंग को रोकने के लिए निर्वाचन आयोग ने कमर कस लिया है .अब आपका मतदाता पहचान पत्र क्यूआर कोड से लैस होगा. यह कार् ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट :आदित्य कृष्ण
अमेठी :अमेठी में मतदान में होने वाली फर्जी वोटिंग को रोकने के लिए निर्वाचन आयोग ने कमर कस लिया है .अब आपका मतदाता पहचान पत्र क्यूआर कोड से लैस होगा.मतदाताओं की पहचान आसानी से सामने आ सकेगी. इस पहल से फर्जी वोटिंग पर अंकुश लगाया जाएगा.मतदाता पहचान पत्र की गुणवत्ता के लिए कुछ कार्ड जांच के लिए लैब भी भेजे गया है.
जनपद में पूर्व में लोकल वेंडर्स पहचान पत्र बनाते थे.अब पहचान पत्र एक सेंट्रल एजेंसी द्वारा बनाया जा रहा है. जिसको बाकायदा डाक विभाग के जरिए जिले में भेजा जाता है. बारकोड युक्त कार्ड के बाद कोई भी फर्जी मतदाता पहचान पत्र के जरिए मतदान नहीं कर सकेगा. बात अगर अमेठी की हो तो अब तक 2821 स्मार्ट पहचान पत्र लोगों को मिला है . साथ ही अब तक कार्ड की परख के लिए 4 कार्ड को लैब भी भेजा गया है. जिससे पहचान पत्र के गुणवत्ता की जांच हो सके.
बढ़ रही हैं मतदाताओं की संख्या :
अमेठी में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए गए अभियान में चारों विधानसभाओं में मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. जिसमें तिलोई में 7 हजार 112 जगदीशपुर में 8 हजार 214.गौरीगंज में 7 हजार 453 मतदाताओ के साथ. अमेठी में 7 हजार 282 नए मतदाताओं का नाम दर्ज हुआ है. जिसके बाद कुल मतदाताओं की संख्या 30 हजार 61 हुई है.
फर्जी मतदान करना होगा मुश्किल :
इस पहलको लेकर अपर जिलाधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने बतायाकी निर्वाचन विभाग के तरफ से जारी इस स्मार्ट कार्ड से बहुत फर्क पड़ेगा. ये बार-कोड लगे कार्ड होते हैं. इससे कोई फर्जी मतदान नहीं कर सकेंगा. यदि कोई फर्जी मतदान करने की कोशिश करता है, तो वह पकड़ा जाएगा. यह कार्ड पूर्ण रूप से सुरक्षित है.साथ ही निर्वाचन आयोग की तरफ से जारीकार्ड चुनाव में फर्जी मतदान पर भी अंकुश लगाएगा.

आपके शहर से (अमेठी)

अमेठी
अमेठी

Tags: Amethi news, Uttar Pradesh News Hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें