लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस पार्टी के 13 सभासदों ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया. अल्पसंख्यक कल्याणमंत्री मोहसिन रजा की मौजूदगी में सभी सभासदों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. इस दौरान मंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे सम्प्रदाय और बंटवारे की राजनीति करती है. जबकि भाजपा सबका साथ और सबका विकास की राजनीति करती है. कांग्रेस के साथ- साथ मंत्री ने सपा-बसपा पर भी करारा हमला किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी से डरकर इन लोगों ने गठबंधन किया है.
से आते हैं. कहा जा रहा है कि इन 13 सभासदों के अलावा अल्पसंख्यक समाज की कई महिलाएं और पुरुषों ने भी बेजेपी ज्वाइन किया है. बता दें कि अमेठी कांग्रेस पार्टी की परंपरागत लोकसभा सीट है. अभी यहां से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सांसद हैं. ऐसे में यह कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है.
जब मीडिया ने भाजपा में शामिल होने वाले सभासद सदस्यों से बात करने का प्रयास किया तो कोई भी कैमरे के सामने आने को तैयार नहीं हुआ. काफी प्रयास के बाद भाजपा में शामिल हुए सभासद के प्रतिनिधि ने कहा कि 13 सभासदों के साथ सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. भाजपा सबका साथ और सबका विकास की राजनीति करती है. इसलिए हम लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 31, 2019, 09:40 IST