होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Plane Crash In Balaghat: अमेठी के फ्लाइंग एकेडमी का विमान MP में क्रैश, पायलट-प्रशिक्षु की मौत

Plane Crash In Balaghat: अमेठी के फ्लाइंग एकेडमी का विमान MP में क्रैश, पायलट-प्रशिक्षु की मौत

यूपी के अमेठी स्थित फ्लाइंग एकेडमी का प्लेन मध्य प्रदेश के बालाघाट में हादसे का शिकार हो गया

यूपी के अमेठी स्थित फ्लाइंग एकेडमी का प्लेन मध्य प्रदेश के बालाघाट में हादसे का शिकार हो गया

Balaghat Plane Crash: मध्यप्रदेश के बालाघाट में हुए प्लेन क्रैश में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी फुरसतगंज के प्र ...अधिक पढ़ें

अमेठी. यूपी के अमेठी के फुरसतगंज स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी का एक ट्रेनी विमान हादसे का शिकार हुआ है. डायमंड-40 नाम का ये विमान शनिवार की अपराह्न मध्य प्रदेश के बालाघाट में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में संस्थान के एक पायलट व एक प्रशिक्षु पायलट की दर्दनाक मौत हो गई. इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी का ट्रेनी विमान डायमंड 40 करीब एक सप्ताह पूर्व महाराष्ट्र के गोंदिया स्थित संस्थान की दूसरी शाखा विरसी एयरपोर्ट गया था. विमान लेकर संस्थान के पायलट कैप्टन मोहित ठाकुर जो हिमांचल प्रदेश के चंबा के रहने वाले थे और प्रशिक्षु पायलट वी माहेश्वरी जो कि गुजरात के कच्छ की बताई जा रही है, शनिवार को दोनों सामान्य प्रशिक्षण उड़ान पर थे.

उनका विमान दोपहर बाद करीब तीन बजे मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के किरनपुर के जंगल व पहाड़ियों के पास पहुंचा था कि अचानक पहाड़ियों से टकरा जाने के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान दुर्घटना में पायलट व ट्रेनी पायलट दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. संस्थान के मीडिया प्रभारी आरके द्विवेदी ने दुर्घटना की पुष्टि की है. आरके द्विवेदी ने बताया कि संस्थान का एक जांच दल रविवार को बालाघाट जाएगा. जांच दल में शामिल एक्सपर्ट दुर्घटना के कारणों की जांच करेंगे. प्रशिक्षु पायलट गुजरात के कच्छ की रहने वाली थी जबकि पायलट मोहित ठाकुर हिमांचल प्रदेश के थे.

आपके शहर से (अमेठी)

अमेठी
अमेठी

Tags: Amethi news, Mp news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें