Amethi News: 2 अप्रैल को नहीं होगी सरस के दोस्त आरिफ से पूछताछ
अमेठी. यूपी के अमेठी में सारस से दोस्ती को लेकर सुर्खियों में रहने वाले जामो ब्लॉक के मंडका गांव निवासी मोहम्मद आरिफ के लिए राहत की खबर है. राजकीय पक्षी सारस के दोस्त मोहम्मद आरिफ को अब दो अप्रैल को प्रभागीय वन कार्यालय अमेठी नहीं जाना होगा या फिर ये कहें कि आरिफ से 2 अप्रैल को पूछताछ नहीं की जाएगी. इसके लिए गौरीगंज रेंज के उप प्रभागीय वन अधिकारी रणवीर मिश्र ने आरिफ को एक पत्र जारी कर न्यायालय के कार्यो में व्यस्तता का हवाला देकर 2 अप्रैल को आरिफ से पूछताछ ना करने की बात कही है. पूछताछ के लिए आरिफ को फिर से पत्र जारी कर अगले तय तिथि पर बुलाया जाएगा.
दरअसल, सारस से दोस्ती को लेकर जामो ब्लॉक के मंडका गांव के रहने वाले आरिफ पिछले करीब एक महीने से सुर्खियों में है. चार दिन पहले गौरीगंज के उप प्रभागीय वन अधिकारी रणवीर मिश्र ने पत्र जारी कर आरिफ से पूछताछ करने के लिए निर्देशित किया था. बुधवार यानी 29 मार्च को गौरीगंज रेंज के उप प्रभागीय वन अधिकारी रणवीर मिश्र ने एक पत्र जारी किया. पत्र में लिखा गया है कि आरिफ को पूछताछ के लिए दो अप्रैल को प्रभागीय वन अधिकारी कार्यालय गौरीगंज में बुलाया गया था, लेकिन न्यायालय के कार्यों में व्यस्त होने के कारण आरिफ से पूछताछ नहीं हो पाएगी, जिस कारण इस तिथि को स्थगित किया जाता है.
उप प्रभागीय वन अधिकारी ने कहा
गौरीगंज रेंज के उप प्रभागीय वन अधिकारी रणवीर मिश्र ने कहा है कि न्यायालय संबंधी कार्य में व्यस्त होने के चलते वे दो तारीख को उपलब्ध नहीं रहेंगे. उन्होंने बताया कि न्यायिक कार्य से खाली होने के बाद पूछताछ के लिए तिथि नियत की जायेगी. जिस तिथि पर आरिफ को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.
.
Tags: Amethi news, UP latest news