होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Amethi News: CSR के तहत लगाए गए हेल्थ ATM बने शोपीस, विभाग का बचाव कर रहे जिम्मेदार 

Amethi News: CSR के तहत लगाए गए हेल्थ ATM बने शोपीस, विभाग का बचाव कर रहे जिम्मेदार 

X
जामो

जामो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बंद पड़ा  हेल्थ. 

हेल्थ एटीएम का लाभ ना मिल पाने से मरीजों को काफी समस्याएं हो रही है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग अपने बचाव में यह कह रहा है ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-आदित्य कृष्ण

अमेठी. इसे विभाग की लापरवाही कहें या जिम्मेदारों की उदासीनता, लेकिन बात सोलह आने सच है. मरीजों को बेहतर जांच सुविधाओं का लाभ देने के लिए सरकार के निर्देश पर सीएसआर फंड के तहत लगाए गए हेल्थ एटीएम कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शोपीस बनकर खड़े हैं. कहीं टेक्नीशियन की समस्या है तो कहीं विभागीय जिम्मेदारों की उदासीनता. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाए गए हेल्थ एटीएम में मरीजों को जांच का लाभ नहीं मिल पा रहा. ऐसे में मरीजों को प्राइवेट पैथोलॉजी का सहारा लेना पड़ रहा है.

आपके शहर से (अमेठी)

अमेठी
अमेठी

जनपद के 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लाखों रुपए खर्च कर हेल्थ एटीएम लगाए गए थे. कुछ स्थानों पर हेल्थ एटीएम चल रहे हैं. तो कुछ स्थानों पर हेल्थ एटीएम पूर्णतया बंद पड़े हैं. मरीजों को वहां पर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. हेल्थ एटीएम लगाने का उद्देश्य ये था कि बीमारियों से संबंधित लगभग 42 प्रकार की जांच और 5 मिनट में रिपोर्ट मिल जाने का फायदा था, लेकिन जिन स्थानों पर हेल्थ एटीएम चल रहे हैं. वहां तो मरीजों को सुविधा मिल रही है. लेकिन कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिनमें जामो, गौरीगंज जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐसे हैं. जहां पर हेल्थ एटीएम का लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा. इन हेल्थ एटीएम में कहीं टेक्नीशियन की कमी है तो कहीं उपकरणों की. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि सभी स्थानों पर हेल्थ एटीएम संचालित किए जा रहे हैं.

जिम्मेदारों ने कहा- सभी जगहों पर संचालित हैं हेल्थ एटीएम 

पूरे मामले पर अमेठी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विमलेंद्र शेखर ने बताया कि हेल्थ एटीएम सीएसआर फंड के तहत लगाए गए थे. सभी जगहों पर हेल्थ एटीएम संचालित है. जहां पर थोड़ी बहुत कमियां हैं. वहां की रिपोर्ट मंगा कर जल्दी उन स्थानों पर भी हेल्थ एटीएम को संचालित कर दिया जाएगा और मरीजों को लाभ मिलेगा.

Tags: Amethi news, Latest hindi news, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें