सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती पर कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार किया है. अमेठी में बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि गांधी जी के चश्मे से देखें तो अगर वो वाकई में भाई सरदार बल्लभ भाई पटेल के प्रति आस्था रखते तो आज देश भर में रन फॉर यूनिटी के कार्यक्रम में उनकी भी भागीदार सुनिश्चित होती.
उन्होंने कहा कि अपने ट्विटर एकाउंट पर बैठकर सरदार पटेल पर और देश की जनता पर कटाक्ष करना आसान है. लेकिन उनके पद चिन्हों पर चलकर अखंड भारत की कल्पना का समर्थन करना ऐसी कांग्रेस पार्टी के लिए मुश्किल है, जिन्होंने संसद में अनुच्छेद 370 के हटाने का भी विरोध किया था. स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं इतना ही कहना चाहती हूं कि अगर वाकई में सरदार पटेल ने उनकी निष्ठा होती तो जो आह्वान प्रधानमंत्री जी ने किया कि हर नागरिक रन फॉर यूनिटी में जुड़े. और आज वह यहां पर मौजूद नहीं हैं तो यह अपने-आप में संकेत है कि पटेल जी के प्रति उनके मन में कितनी भावना है?
बता दें प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है, "सरदार पटेल कांग्रेस के निष्ठावान नेता थे, जो कांग्रेस की विचारधारा के प्रति समर्पित थे. वह जवाहरलाल नेहरू के क़रीबी साथी थे और RSS के सख़्त ख़िलाफ थे. आज भाजपा द्वारा उन्हें अपनाने की कोशिशें करते हुए और उन्हें श्रद्धांजलि देते देख के बहुत ख़ुशी होती है, क्योंकि भाजपा के इस एक्शन से दो चीज़ें स्पष्ट होती हैं:
1. उनका अपना कोई स्वतंत्रता सेनानी महापुरुष नहीं है. तक़रीबन सभी कांग्रेस से जुड़े थे.
2. सरदार पटेल जैसे महापुरुष को एक न एक दिन उनके शत्रुओं को भी नमन करना पड़ता है."
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 31, 2019, 15:00 IST