होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Amethi News: आवारा पशुओं के आतंक पर स्मृति ईरानी को लेना पड़ा संज्ञान, DM को दिए यह निर्देश

Amethi News: आवारा पशुओं के आतंक पर स्मृति ईरानी को लेना पड़ा संज्ञान, DM को दिए यह निर्देश

अमेठी में आवारा पशुओं की समस्या कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है. इनकी वजह से आए दिन किसानों की फसल खराब हो रही है. साथ ही सड़क पर ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: आदित्य कृष्ण

अमेठी: आवारा पशुओं की समस्या से अमेठी के लोग भी परेशान हैं. यहां खेतों और सड़कों पर आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. एक तरफ ये पशु किसान की फसल बर्बाद कर देते हैं तो वहीं दूसरी तरफ इन पशुओं की वजह से सड़कों पर आए दिन हादसे भी हो रहे हैं. मामला इतना गंभीर हो गया कि खुद केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी को किसानों की शिकायतों का संज्ञान लेना पड़ा.

इसके बाद सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी डीएम को पत्र लिखकर आवारा पशुओं को पकड़ने के निर्देश दिए हैं. सांसद के इस कदम के बाद जिले के किसानों के चेहरे पर खुशी है. किसानों का कहना है कि यदि पशु पकड़ लिए जाएंगे तो हमारी फसल सुरक्षित रहेगी और हमें किसी भी प्रकार की दिक्कत भी नहीं होगी. वहीं लोगों को कहना है कि आवारा पशुओं के पकड़े जाने के बाद सड़क पर दुर्घटनाएं भी कम होंगी.

आपके शहर से (अमेठी)

अमेठी
अमेठी

पहले भी कर चुके हैं किसान आंदोलन

दरअसल, अमेठी में आवारा पशुओं की समस्या ज्यादा है. कई बार किसान इसके लिए आंदोलन भी कर चुके हैं. बीते दिनों दौरे पर आईं सांसद स्मृति ईरानी से किसानों ने इस मामले में शिकायत की थी. इसी के बाद समस्या का संज्ञान लेते हुए स्मृति ईरानी ने अमेठी के सभी विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं को भेजकर छुट्टा पशुओं का आंकड़ा एकत्र करवाया. कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में अमेठी जनपद में 15 हजार 269 पशु ऐसे मिले, जो खेतों और सड़कों पर घूमते पाए गए.

पत्र में सांसद ने ये लिखा

सर्वे के बाद सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी डीएम को पत्र लिखा. पत्र में उन्होंने लिखा- अमेठी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत अमेठी, गौरीगंज, जगदीशपुर, तिलोई में छुट्टा मवेशियों की सूची संलग्न कर रही हूं, जो क्षेत्रवासियों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. छुट्टा मवेशियों को पशु आश्रय स्थल पर पहुंचाया जाए, जिससे किसानों को राहत मिल सके.

किसानों ने जताई खुशी

स्मृति ईरानी द्वारा दिए गए निर्देश पर किसान अजय सिंह ने बताया कि यह बहुत ही अच्छी पहल है. वैसे भी सरकार किसानों का ध्यान दे रही है. लेकिन यदि आवारा पशु संरक्षित कर लिए जाएंगे तो किसानों को उससे काफी फायदा होगा और उनकी फसल बच सकेगी. किसान रामनारायण यादव ने बताया कि यदि पशु पकड़ लिए जाएंगे तो किसानों की फसल बच जाएगी.

लगातार पकड़े जा रहे छुट्‌टा पशु

पशु चिकित्सा अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि जनपद में जो भी पशु सड़कों पर टहल रहे हैं या फिर खेतों में हैं, लगातार उन्हें पकड़वाया रहा है. आगे भी ये कार्रवाई जारी रहेगी. शासन से निर्देश मिले हैं. उन निर्देशों पर काम कर किसानों के हित में कार्य किया जाएगा.

Tags: Amethi news, Union Minister Smriti Irani, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें