अमेठी. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election) को लेकर आज मतगणना चल रही है. इस बीच यूपी के अमेठी से ग्राम प्रधान का पहला नतीजा सामने आया है. गौरीगंज ब्लॉक के ऐठा ग्राम पंचायत से बद्री प्रसाद 52 ने वोटों से अपने विरोधी को हराकर जीत हासिल की है. इसके अलावा अब तक गौरीगंज ब्लॉक के छिटेपुर, अत्तानगर और बेहटा गांव के नतीजे भी सामने आ गए हैं.
ये हैं विजयी ग्राम प्रधान
>>गौरीगंज ब्लॉक के ऐठा ग्राम पंचायत से बद्री प्रसाद 52 ने वोटों से अपने विरोधी को हराकर जीत हासिल की है.
>>गौरीगंज ब्लॉक के छिटेपुर गांव से बाबूलाल कोरी 530 मत पाकर विजयी हुए हैं.
>>गौरीगंज ब्लॉक के अत्तानगर से सुनीता गिरी ने 317 मत हासिल कर ग्राम प्रधान की कुर्सी हासिल की है.
>>गौरीगंज ब्लॉक के बेहटा गांव से ललित सिंह ने 272 वोट के साथ अपने विरोधी पटखनी दी है.
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पंचायत चुनाव की मतगणना पर रोक लगाने से इंकार करने के बाद वोटों की गिनती का रास्ता साफ हो गया और रविवार सुबह आठ बजे से 75 जिलों में चार चरणों में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो गई.
कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन जरूरी
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने सभी जिलाधिकारियों और जिला निर्वाचन अधिकारियों को हर मतगणना केंद्र पर चिकित्सा सहायता डेस्क खोलने के आदेश दिए हैं. साथ ही स्पष्ट कहा गया है कि कोविड-19 के लक्षण होने पर मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मतगणना कक्ष या परिसर में प्रवेश के समय सभी व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य रूप से की जाएगी. आयोग ने विजय जुलूस पर प्रतिबंध लगाया है और किसी भी प्रत्याशी को विजय जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी. प्रत्याशियों और अभिकर्ताओं को मतगणना शुरू होने के 48 घंटे पहले आरटीपीसीआर अथवा रैपिड एंटीजन जांच की निगेटिव रिपोर्ट दिखाये जाने के बाद ही मतगणना केंद्र में प्रवेश की अनुमति मिलेगी. मतगणना केंद्र पर जाने वाले सभी लोगों को मास्क लगाना जरूरी होगा.
पंचायत चुनाव में भाजपा, सपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन जैसी राजनीतिक पार्टियों ने भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं. हालांकि इन पार्टियों के उम्मीदवार पार्टी के चुनाव निशान पर नहीं बल्कि आयोग द्वारा दिए गए व्यक्तिगत चुनाव चिह्नों पर मैदान में उतरे. उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में चार चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मत डाले गए थे. पहले चरण में 15 अप्रैल, दूसरे में 19 अप्रैल, तीसरे में 26 अप्रैल और चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान हुआ था. राज्य में चारों चरणों में ग्राम पंचायत प्रधान के 58,194, ग्राम पंचायत सदस्य के 7,31,813, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 75,808 और जिला पंचायत सदस्य के 3,051 पदों के लिए मत डाले गये हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amethi news, Amethi Panchayat election, Up gram pradhan chunav 2021 seat list, UP Panchayat Chunav, UP Panchayat chunav 2021, UP Panchayat Election 2021, UP Panchayat Election Count
FIRST PUBLISHED : May 02, 2021, 12:49 IST