मामला गुजरात के वडोदरा का है.(प्रतीकात्मक तस्वीर)
अमरोहा. उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद (Amroha News) में 7 दिन से लापता महिला का शव पड़ोसी के शौचालय के गटर में मिलने से हड़कंप मच गया. कभी-कभी आपका पैसा ही आपकी जान का दुश्मन बन जाता है, यह कहावत इस महिला पर सटीक बैठती है. दरअसल 60 वर्षीय राजेश देवी कई दिनों से लापता थी, उसके परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. जांच में पता चला कि महिला ने अपने पड़ोसी को ब्याज पर डेढ़ लाख रुपये दिए थे, लेकिन जब उसने अपना पैसा मांगा तो उसके पड़ोसी ने कथित रूप से उसकी हत्या करके लाश को अपने ही घर के शौचालय के गटर में छुपा दिया.
यह मामला अमरोहा जनपद स्थित रजबपुर थाना क्षेत्र के फैयाज नगर गांव का है. यहां रहने वाली 60 वर्षीय राजेश देवी बीते 6 दिसंबर से लापता थीं, जिसकी गुमशुदगी की तहरीर मिलने के बाद से पुलिस छीनबीन में जुटी थी. रजबपुर पुलिस ने शक के आधार पर मृतक महिला के घर के सामने बने देवी जाटव के घर में तलाशी ली और वहां शौचालय के गटर से मृतक महिला राजेश देवी के शव को बरामद कर लिया.
ये भी पढ़ें- अंग्रेजों ने मुस्लिम रेजीमेंट नहीं बनाई, हम भी छांटेंगे हिंदुस्तान में किसको रहना है- नरेश अग्रवाल
काशी विश्वनाथ धाम का PM मोदी आज करेंगे लोकार्पण, लोगों को मिलेंगी ये 10 खास सुविधाएं
पता लगा कि मृतक ने पड़ोसी देवी जाट को डेढ़ लाख रुपये उधार दिए थे, जिसको मांगने पर उन दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. पुलिस के मुताबिक, इसी बात का बदला लेने के लिए देवी जाटव ने महिला की हत्या करके उसके शव को अपने घर में बने शौचालय के गटर में डाल दिया. लेकिन कहते हैं कि गुनाह कभी छुपता नहीं है. पुलिस ने आखिरकार पूरे मामले का राज फास करते हुए मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
.
Tags: Amroha news, Crime News, UP police, Uttar pradesh news