होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /यूपी में सपा के खिलाफ फूटने लगा मुस्लिम संगठनों का गुस्सा! मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा- अब दूसरे विकल्प देखें मुसलमान

यूपी में सपा के खिलाफ फूटने लगा मुस्लिम संगठनों का गुस्सा! मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा- अब दूसरे विकल्प देखें मुसलमान

ऑल इंडिया तंजीम उलेमा ए इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रिज़वी ने राज्य में मुसलमानों से सपा के अलावा दूस ...अधिक पढ़ें

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव को लेकर मुस्लिम नेताओं में नाराजगी बढ़ती दिख रही है. अब ऑल इंडिया तंजीम उलेमा ए इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रिज़वी ने राज्य में मुसलमानों से सपा के अलावा दूसरे विकल्पों पर विचार करने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की सपा में काफी फर्क है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव को दाढ़ी और टोपी वाले मुसलमानों से ना सिर्फ परहेज, बल्कि नफरत है.

मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने कहा, ‘मुसलमानों को अब धर्मनिरपेक्षता का ठेका लेना बंद कर देना चाहिए और अपनी राजनीति और अपनी भागीदारी के बारे में नए सिरे से बात करनी चाहिए. जब तक कि वे किसी एक खास पार्टी के सहारे जीते हैं, उन्हें कुछ नहीं मिलेगा. मुसलमानों को अब नई रणनीति बनानी चाहिए.’

मौलाना ने मुसलमानों को मशविरा देते हुए कहा, ‘अब नए हालात हैं और नए तकाज़े हैं. इसे देखते हुए समाजवादी पार्टी के अलावा दूसरे विकल्पों पर विचार करना चाहिए और किसी भी पार्टी के खिलाफ मुखर होकर दुश्मनी मोल नहीं लेनी चाहिए.’

आपके शहर से (लखनऊ)

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव पर निशाना साध विधानसभा सचिव सलमान जावेद राइन ने दिया इस्तीफा

वह कहते हैं, ‘मैंने चुनाव के दौरान मुसलमानों को अगाह किया था कि अखिलेश यादव मुसलमानों के हितैषी नहीं हैं. इन्होंने हर जगह मुस्लिम बडे़ चेहरों को पीछे रखने की कोशिश की और अकेले चुनाव प्रचार करते रहे. मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी में ज़मीन और आसमान का फ़र्क है. इसलिए मुसलमान विकल्पों पर विचार-विमर्श करें.’

ये भी पढ़ें- आजम खान के लिए अखिलेश यादव ने नहीं उठाई आवाज, फसाहत अली के इस बयान से लगने लगे कयास

मौलाना ने आगे कहा कि चुनाव के वक्त मेरी कही बातों का समाजवादी पार्टी के नेताओं ने विरोध किया था. मगर अब मेरी वो बातें उनको अच्छी लगने लगी हैं. उन्होंने आज़म खान और शफीक़ुर रहमान बर्क के बयानों का हवाला देते हुए कहा, ‘मेरा समाजवादी पार्टी से जुड़े मुसलमानों और सपा के वरिष्ठ लीडरों को मशविरा है कि जितनी जल्दी मुमकिन हो समाजवादी पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दें. इसी में उनकी भलाई है.’

Tags: Akhilesh yadav, Muslim Voters, Samajwadi party, UP Elections 2022

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें