Auraiya Assembly Seat Result Live : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा औरैया सीट (सुरक्षित) (Auraiya vidhan sabha election result 2022) बचाने की लड़ाई लड़ रही है. जबकि बसपा, सपा, भाजपा सहित अन्य दल इस सीट से भाजपा को हटाकर कब्जे की कोशिश में. औरया विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर है. यूपी विस चुनाव 2017 से जपा ने भाजपा के टिकट पर रमेश दिवाकर ने बसपा उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर को हराकर विधानसभा पहुंचे थे. लेकिन इस बार भाजपा ने उनका टिकट काटकर गुड़िया कठेरिया (BJP Candidate Gudiya Katheriya) को उम्मीदवार बनाया है. जबकि सपा ने जितेंद्र धोरे (Samajwadi Party Candidate jitendra Jitendra Dohare), कांग्रेस ने सरिता धोरे (INC Sarita Dohre), बीएसपी ने रवि शास्त्री धोरे (BSP Ravi Shastri Dohrey) पर दांव लगाया है.
सुबह पहले चरण की गिनती के साथ ही इस सीट पर सपा और बीजेपी उम्मीदवार आगे-पीछे का खेल खेलते हुए नजर आ रहे थे. कभी सपा आगे तो कभी बीजेपी बढ़त बना रही थी. लेकिन शाम चार बजे के आखिरी चरणों में हो रही गिनती के ताजा आंकड़ों के मुताबिक सपा के अंजनी ने बीजेपी उम्मीदवार दीनानाथ से करीब 7 हजार वोटों से बढ़त बना ली है. कांटे की टक्कर के बाद आखिरकार यह सीट बीजेपी की झोली में चली गई है. बीजेपी के उम्मीदवार दीनानाथ ने सपा उम्मीदवार के सामने 1647 वोटों से जीत दर्ज की है.
पहले था इस सीट का नाम अजीतमल
2012 के परिसीमन के बाद अजीतमल सीट का नाम बदलकर औरैया विधानसभा क्षेत् कर दिया गया. इसके बाद हुए विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के मदन सिंह ने जीत दर्ज की थी. मगर 2017 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमेश दिवाकर ने बहुजन समाज पार्टी के भीमराव अंबेडकर को 31862 वोटों के अंतर से हराकर यहां भगवा झंडा फहराया.
2017 में हुई थी 45.22 प्रतिशत वोटिंग
2017 में रमेश चंद्र को 83580 वोट मिले थे, जबकि बसपा उम्मीदवार को 5171 8 वोट मिले थे. साल 2017 के चुनाव में औरैया (एससी) विधानसभा सीट पर 45.22 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: UP Assembly Election 2022, UP Election 2022