चंद्रमा की तस्वीर
रिपोर्ट : सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. धर्म नगरी अयोध्या में देर शाम चंद्रमा का अद्भुत नजारा देखने को मिला. रमजान की शाम में मुस्लिम समाज के लोग चांद का दीदार करने आसमान की तरफ देख रहे थे इसी दौरान लोगों को चंद्रमा का एक अद्भुत रूप देखने को मिला. इतना ही नहीं चांद के नीचे एक चमकीला तारा भी नजर आया. जिसको लोग अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करने लगे. इतना ही नहीं धड़ल्ले के साथ सोशल मीडिया पर वायरल करने लगे. हालांकि जो चमकीली तारा चंद्रमा के नीचे तारा दिखाई दे रहा है उसको ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शुक्र ग्रह माना जा रहा है.
हालांकि आपको बताते चलें पृथ्वी का पड़ोसी ग्रह शुक्र माना जाता है और पृथ्वी का उपग्रह चंद्रमा जब देर शाम शुक्र ग्रह के साथ नजर आया तो लोग देख कर हैरान हो गए. लोगों में उत्सुकता बनी रही . लोगों के लिए आज का चंद्रमा आकर्षण का केंद्र बन गया. लोग अपने छतों पर खड़े होकर ,चंद्रमा का दीदार करने के लिए बाहर निकले. किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला तो किसी ने सेल्फी लेकर अपने मोबाइल में कैद किया.
चंद्रमा के पास चमकता दिखा शुक्र
ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते है कि हिंदू नव वर्ष विक्रमी संवत 2080 है. जिसको पिंगल भी कहा जाता है और ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस वर्ष के राजा बुध ग्रह है और मंत्री शुक्र हैं .पृथ्वी के समीप शुक्र ग्रह पाया जाता है. वर्तमान समय में भारत देश में शुक्र की दशा अनुकूल है. ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम ने दावा करते हुए बताया कि इस तरह का चांद केवल भारत में दिखाई दे रहा है. जो यह दर्शाता है की यह साल भारत के लिए देश की उन्नति और समृद्धि के लिए बहुत ही लाभकारी है. इतना ही नहीं सनातन धर्म के लिए इस तरह का चांद मंगलकारी है.
.
Tags: Ayodhya News, Uttar Pradesh News Hindi