रिपोर्ट: सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या: डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Awadh University) की प्रवेश समिति ने परिसर के समस्त पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया की तारीख को एक बार फिर बढ़ा दिया है. अब स्नातक (Graduation) कोर्स में प्रवेश के लिए छात्र 10 जुलाई तो परास्नातक (Post Graduation) में 20 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन की अंतिम तारीख 30 जून थी, जिसको अब बढ़ा दिया गया है. वहीं विश्विद्यालय में आयोजित होने वाले बीफार्मा, डीफार्मा, एलएलएम, एमएड और एलएलबी के पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा की डेट को 15 से 20 जुलाई के मध्य घोषित किया जाएगा.
विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर एसएस मिश्रा ने बताया कि प्रवेश के संबंध में 25 जून को विभागाध्यक्ष व समन्वय के साथ ऑनलाइन बैठक हुई थी, जिसमें सभी से प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में सुझाव मांगे गए थे. उसी क्रम में कुलपति प्रोफेसर सिंह के निर्देश पर स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश तिथि को 10 और 20 जुलाई कर दिया गया है. इसमें स्नातक पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश की तिथि 10 जुलाई और परास्नातक के लिए 20 जुलाई तक बढ़ा दी गई है.
ऐसे करें आवेदन
विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rmlau.ac.in/new/Admission.aspx पर जाकर छात्र-छात्राएं प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं. डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rmlau.ac.in/ पर जाकर छात्र-छात्राएं फीस तथा सीट से संबंधित जानकारी भी ले सकते हैं.
कहां स्थित है अवध विश्वविद्यालय
इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप इन मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं- 9818588520, 9369425292, 9452834077
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ayodhya News