रिपोर्ट- निमिष गोस्वामी
अयोध्या. उत्तर प्रदेश की रामनगरी खून के सौदागरों का अड्डा बनते जा रही है. मजबूरों के साथ खून के व्यापारियों ने दलाली की सीमाएं पार कर दी हैं. हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि एक व्यक्ति को पैसे की लालच देते हुए दलालों ने एक-दो नहीं बल्कि 3 महीने में 7 बार ब्लड डोनेट करवा दिया. हैरानी के बात तो ये है कि ये सब जिला अस्पताल जैसे जिम्मेदार अस्पताल के ब्लड बैंक में हुआ है.
मामले की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि किस चरम पर जिला अस्पताल में दलाली चल रही है. सौदागरों ने खून की ऐसी दलाली कर ली जो किसी के जीवन पर भी भारी पड़ सकती थी. वहीं, दलाल के जरिए आए इस व्यक्ति का खून अनुपयोगी था. बावजूद इसके ब्लड बैंक के कर्मचारियों ने उसका खून ले लिया और उसके बदले दलाल के माध्यम से मरीज को खूब की सप्लाई की गई.
जानिए कैसे हुआ मामले का खुलासा
दरअसल ये जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में ये पूरा खेल पैसों की उगाही के लिए खेला जा रहा था. जिसका शिकार सदर बाजार के लाल कुर्ती निवासी एक व्यक्ति हुआ था. दलालों ने उसे रुपयों की लालच में 3 माह में 7 बार रक्तदान करवा लिया. वह दलाल के जरिए खून बेचता था और उसे हर बार एक हजार रुपए मिलते थे. जबकि उसका खून भी अनुपयोगी होता था. यह मामला जब सीएमएस डॉ सीबी एन त्रिपाठी की जानकारी में आया तो उन्होंने 3 सदस्य टीम बनाकर जांच कराई. जांच में ब्लड बैंक के 9 कर्मचारी निगरानी में लापरवाही के दोषी पाए गए. सभी सीनियर लैब टेक्नीशियन, सीनियर लैब अटेंडेंट और लैब अटेंडेंट समेत 9 कर्मचारियों को ब्लड बैंक से हटाकर क्षेत्रीय निदान केंद्र पैथोलॉजी में भेज दिया गया है.
मामले में लीपापोती में जुटा विभाग
जिला चिकित्सालय के सीएमएस ने बताया कि ब्लड बैंक के कर्मचारियों ने अपने कार्य में शिथिलता बरती. जिसके कारण उन्हें हटा दिया गया. ब्लड बैंक में गलत तरीके से ब्लड लिया गया था. हालांकि लापरवाही पर पर्दा डालते हुए सीएमएस ने कहा कि ब्लड बैंक के कर्मचारियों को यह पता नहीं लगता था कि डोनर ने कितनी बार खून दिया है, लेकिन जब मामला संज्ञान में आया तो कार्रवाई करते हुए ब्लड बैंक के कर्मचारियों को हटा दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayodhya News, Blood bank, Blood Donation
जब नॉनवेज बन गया अजय देवगन की फिल्म का विलेन ! बंद हो गई मूवी, किस्सा कर देगा हैरान
NMACC: किसी ने साड़ी में दिखाया ट्रेडिशनल लुक, तो कोई वेस्टर्न आउटफिट में दिखा बिंदास, 21 फोटोज में देखें सेलेब्स का जलवा
लाडली के पीरियड्स आने से पहले, जान लें मासिक धर्म से जुड़ी 6 बातें, बिटिया को माहवारी में नहीं होगी परेशानी