रिपोर्ट : सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या: रामनगरी में इन दिनों सावन झूला मेला चल रहा है. ऐसे में देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं को रामलला का दर्शन करने के लिए किसी प्रकार की कोई दिक्कत और समस्या ना हो इसको लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एक बड़ा फैसला लिया है. जी हां, रामलला का दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की समय अवधि अब बढ़ा दी गई है. तो चलिए बताते हैं कि, अब क्या है दर्शन करने का समय…
दरअसल सावन झूला मेला के कारण भक्तों की भारी भीड़ रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंच रही है. यही कारण है कि 3 अगस्त से 12 अगस्त तक रामलला के दर्शन की समयावधि 1 घंटे प्रथम पाली और 1 घंटे द्वितीय पाली में बढ़ा दी गई है. प्रथम पाली में श्रद्धालु सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे तक और द्वितीय पाली में शाम 2:00 बजे से रात्रि 7:00 बजे तक अपने आराध्य का दर्शन कर सकते हैं. पहले दर्शन करने का समय सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक ही था.
अयोध्या में इन दिनों सावन झूला मेला का आयोजन भव्य तरीके से किया गया है. लगभग 8 हजार मठ मंदिरों में भगवान राम माता सीता के साथ झूलन पर सवार हैं. भक्तों को अलौकिक दर्शन दे रहे हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कैंप कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता बताते हैं कि, अयोध्या में इन दिनों सावन झूला मेला चल रहा है. ऐसे में लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं. उनको अपने आराध्य के दर्शन में किसी तरह की अड़चन न हो, इसको लेकर ट्रस्ट ने यह फैसला लिया है.
.
Tags: Ayodhya Ramlala Mandir