भक्ति और जन्मभूमि पथ की तस्वीर
सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में जन-जन के आराध्य प्रभु श्रीराम का भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण काफी तेज गति के साथ पूरा किया जा रहा है. मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या की तकदीर ही नहीं तस्वीर भी बदल रही है. शासन-प्रशासन लगातार यहां आने वाले राम भक्तों को सुगमता का अवसर देने में जुटे हैं. यही कारण है कि रामनगरी में एक तरफ जहां सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ राम जन्मभूमि मंदिर तक जाने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 3 पथ का निर्माण किया जा रहा है.
13 किमी लंबा होगा रामपथ
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 3 पथों में सबसे सबसे लंबा रामपथ बनाया जा रहा है, जो सहादतगंज बाईपास से नयाघाट तक लगभग 13 किलोमीटर लंबा होगा. तो वहीं दूसरी तरफ बिरला धर्मशाला से लेकर राम जन्मभूमि परिसर तक जन्मभूम पथ बनाया जा रहा है. इसके अलावा हनुमानगढ़ी श्रृंगार हॉट बैरियर से लेकर राम जन्मभूमि तक भक्ति पथ का निर्माण तीव्र गति के साथ चल रहा है.
दिसंबर 2023 तक तैयार मिलेंगे पथ
निर्माण कार्यों को देखते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि तीनों पथ दिसंबर 2023 तक बनकर तैयार हो जाएंगे. यानी कि जब रामलला अपने गर्भ गृह में विराजमान होंगे और भक्तों को अद्भुत दर्शन देंगे, तो भक्त अपने आराध्य के दर्शन पूजन इन्हीं तीनों पथों पर आकर करेंगे.
वर्तमान में चल रहा है नाली सीवर का कार्य
वहीं इसकी ज्यादा जानकारी देते हुए एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि सुग्रीम किला से लेकर राम जन्म भूम तक लगभग 800 मीटर लंबा जन्मभूमि पथ का निर्माण किया जा रहा है. इसका कार्य मार्च 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा. श्रृंगार हॉट बैरियर हनुमानगढ़ी से लेकर राम जन्मभूमि तक भक्ति पथ का निर्माण किया जा रहा है. जो नवंबर 2023 तक बनकर कंप्लीट होगा.
इसके साथ ही सबसे लंबे राम पथ का निर्माण किया जा रहा है. जो सहादतगंज से लेकर नया घाट तक लगभग 13 किलोमीटर लंबा है. यह पथ दिसंबर 23 तक कंप्लीट कर दिया जाएगा. हालांकि अभी वर्तमान समय पर तीनों पदों पर नाली सीवर का कार्य तेज गति के साथ चल रहा है.
धर्म नगरी का होगा एहसास
अमित सिंह बताते हैं कि तीनों पथ पर यात्री सुविधा केंद्र बनाया जाएगा. बैठने प्रसाधन की व्यवस्था रहेगी. अत्याधुनिक लाइट लगाई जाएंगी. इसके अलावा तीनों पथ पर साउंड सिस्टम लगेगा. जहां भगवान राम के भजन सुनाई देंगी. ताकि जो श्रद्धालु अयोध्या इस सड़क से गुजरे उनको यह एहसास हो कि वह धर्म नगरी अयोध्या में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hanumangarhi, Ram Janmbhoomi, Ram Mandir ayodhya, Uttar pradesh news