रामलला की प्रतिमा निर्माण के लिये अयोध्या पहुंचा विशेष पत्थर
अयोध्या. अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है. मंदिर निर्माण के साथ अब भगवान के स्वरूप को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. इसी बीच नेपाल के काली गंडक नदी से दो विशालकाय शालिग्राम देवशिला अयोध्या लाये गये हैं. बताया जा रहा है कि इसी देवशिला से भगवान राम समेत चारों भाइयों की प्रतिमा उकेरी जाएगी. फिलहाल दोनों विशालकाय शालिग्राम देवशिला अयोध्या के रामसेवक पुरम में रखे गए हैं.
इसमें एक शिला 26 टन और दूसरी शिला 14 टन की है. भगवान राम के मूर्ति निर्माण के लिए अयोध्या लाई गई शिला भी अनमोल है. ऐसी विशेषताएं हैं जिन पर लोहे के औजार का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा ऐसे में विशालकाय शिला पर हीरा काटने वाले औजार का प्रयोग होगा. ये हम नहीं कह रहे बल्कि ये बातें नेपाल के भू-गर्भीय वैज्ञानिक ने कही हैं. इन शिलाओं पर कई दिनों तक रिसर्च करने वाले नेपाल के भूगर्भीय वैज्ञानिक डॉ. कुलराज चालीसे यह दावा कर रहे हैं. मां जानकी की नगरी से भगवान राम के स्वरूप निर्माण के लिए लायी गयी देवशिला में 7 हार्नेस की है. इसलिए लोहे की छेनी से नक्कासी नहीं की जा सकती है.
नेपाल के शोधकर्ता डॉ कुलराज चालीसे वैज्ञानिक ने कहा कि 600 करोड़ वर्ष पुराना पत्थर माना जा रहा है. इस पत्थर को तराशने के लिए लोहे के औजार का प्रयोग नहीं किया जा सकता. पत्थर को नक्काशी करने के लिए हीरे के औजार की आवश्यकता पड़ेगी. नेपाल के भू गर्भीय वैज्ञानिक ने दावा किया कि लोहे में पांच हार्नेस होता है इस पत्थर का सात हार्नेस है .
भू गर्भीय वैज्ञानिक डॉक्टर कुलराज चालीसे ने कहा कि जून से लेकर अभी तक हमने इस पत्थर पर रिसर्च किया. जब हमको यह पता चला कि शालिग्राम शिला से भगवान राम की प्रतिमा बनाई जाएगी. जून के महीने में हम अयोध्या आए थे तब हमको पता चला था तभी से हम इस पत्थर पर रिसर्च कर रहे हैं. उसी के आसपास हमने पहला रिपोर्ट भी दे दिया था इस पत्थर के बारे में उसके बाद इस पर स्टडी करने में काफी टाइम लगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayodhya Big News, Ayodhya ram mandir, Ayodhya Ram Mandir Construction, Ram mandir news, Ram Temple Ayodhya
मायावी लड़की के इंस्टाग्राम पर 28 लाख फॉलोअर! करती है बड़े ब्रांड्स का प्रोमोशन, सच पर भरोसा करना मुश्किल
गुजरात टाइटंस में हार्दिक ही नहीं ये 7 खिलाड़ी भी हैं खतरनाक, अलग मौकों पर चमके, तीसरा सबसे घातक
टीम इंडिया के 2 ऑलराउंडर का BCCI ने किया प्रमोशन, 1 को मिलेंगे 5 तो दूसरे के जेब में आएंगे अब 7 करोड़ रुपये