सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या प्राचीण अवशेषों से भरी पड़ी है. प्राचीन धरोहरों को समेटे अयोध्या को विश्व के मानचित्र पर स्थापित करने का लगातार प्रयास चल रहा है. एक तरफ जहां भगवान रामलला का भव्य मंदिर बन रहा है. वहीं, दूसरी तरफ प्रभु राम के जीवन से जुड़ी ऐतिहासिक और पौराणिक कुडों का जीर्णोद्धार हो रहा है. हालांकि, उत्तर प्रदेश सरकार का प्रयास है कि जो कुंड जर्जर अवस्था में हैं, उनका जीर्णोद्धार करा कर उसके वास्तविक गौरव को फिर से जीवंत किया जाये.
दरअसल, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर दिनों-दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. श्रद्धालु जब अयोध्या पहुंचते हैं तो वो अपने आराध्य श्रीराम के दर्शन के साथ-साथ उनके जीवन से जुड़े प्राचीन धरोहर से भी रूबरू होते हैं. ऐसे में सरकार की कोशिश देश-दुनिया से आने वाले राम भक्तों को प्रभु श्रीराम के दर्शन के साथ-साथ अयोध्या के पौराणिकता से भी परिचय कराना है. जिसके कारण पौराणिक कुंडों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है.
कुंड की पौराणिकता को किया जाएगा प्रदर्शित
स्थानीय निवासी नीतीश कुमार बताते हैं कि अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभारने के लिए व्यापक प्लान तैयार किया गया है. चाहे सड़कों का चौड़ीकरण हो या फिर जितने भी हैं पौराणिक कुंड हों, सभी को रेनोवेट किया जा रहा है. पौराणिक सूर्य कुंड, खुर्ज़ कुंड, अग्नि कुंड, सीता कुंड जैसे कुडों का जीर्णोद्धार हो रहा है. योगी सरकार की मंशा है कि अयोध्या वैदिक सिटी के रूप में जानी जाए. यह अब मूर्त रूप लेता दिख रहा है.
अगले एक साल के अंदर अयोध्या में बहुत व्यापक परिवर्तन दिखेगा. शहरों के साथ-साथ कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कुंड हैं. उसको भी मनरेगा से रिनोवेशन कर रहे हैं. हर स्तर पर काम किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayodhya News, Up news in hindi, Yogi government
भारत का सबसे रोमांचक रेलवे सफर, समंदर के बीच से निकलती है ट्रेन, 147 पिलर पर टिका 2.2 किमी. लंबा पुल
पति की मौत को नहीं हुआ एक साल, धनुष से दूसरी शादी करने पर इस एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये जवाब
बागेश्वर धाम सरकार: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में राजस्थान में जंगी प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे समर्थक