होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Rose Day 7th February: रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत, जानें हर रंग के गुलाब का मतलब

Rose Day 7th February: रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत, जानें हर रंग के गुलाब का मतलब

Rose Day 7th February: गुलाब ही क्यों है प्यार और भरोसे की निशानी.

Rose Day 7th February: गुलाब ही क्यों है प्यार और भरोसे की निशानी.

Valentines Week: रोज डे ( 7 फरवरी) से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है. आज के दिन प्रेमी-प्रेमिका या फिर कपल्‍स एक दूस ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- सर्वेश श्रीवास्तव

अयोध्या. वैसे तो हर महीना अपने आप में खास महत्व रखता है, लेकिन बात फरवरी की करें तो इसका इंतजरा सबसे ज्यादा प्रेमी-प्रेमिकाओं को रहता है. किसी को इजहार करना रहता है, तो किसी को इकरार करना रहता है. वहीं, 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक का समय तो शुद्ध रूप से गिफ्ट का होता है. इस दौरान प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे के लिए चांद तक तोड़ लाने के वादों पर सवार हो जाते हैं.

आज हम बात करने जा रहे हैं गुलाब के फूलों की. दरअसल गुलाब की असली कीमत मोहब्बत करने वालों को ही समझ आती है. 7 फरवरी को रोज-डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है. इस दिन प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे को गुलाब देकर अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं. इसके साथ ही नए रिश्ते में इजहार लाने के लिए गुलाब का फूल बहुत जरूरी होता है. ऐसे में क्या आप जानते हैं गुलाब सिर्फ लाल ही नहीं होता बल्कि इसके कई रंग होते हैं और उसके अपने-अपने मतलब होते हैं. इससे पहले कि आप रोज-डे की शुरुआत करें चलिए हम आपको रोज का मतलब समझाते हैं.

आपके शहर से (अयोध्या)

अयोध्या
अयोध्या

गुलाबी गुलाब
अगर आप किसी को इंप्रेस करना चाहते हैं या फिर किसी को सम्मान देकर थैंक्यू कहना चाहते हैं, तो फिर रोज-डे के दिन उसे गुलाबी गुलाब जरूर देना चाहिए. इससे आपके प्यार और मोहब्बत में मधुरता बनी रहती है.

लाल गुलाब
प्रेमी और प्रेमिका के लिए प्यार के इजहार में लाल गुलाब उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना कि रेगिस्तान के प्यासे को पानी की जरूरत होती है. मतलब ये कि लाल रंग मोहब्बत की निशानी भी मानी जाती है. इस वैलेंटाइन-डे के दिन अगर आप अपनी प्रेमिका से प्यार का इजहार करना चाहते हैं, तो उसको लाल गुलाब देकर ही अपने प्यार का इजहार करें.

सफेद गुलाब
अगर आपके रिश्ते में कोई खटास है या फिर रिश्ते बिगड़ने के कगार पर हैं, तो उस रिश्ते को पहले की तरह बनाने के लिए अपने प्रेमी या प्रेमिका को सफेद गुलाब देना चाहिए. सफेद गुलाब शांति और पवित्रता का भी प्रतीक माना जाता है. ऐसा करने से आपके रिश्तो की तल्खी आपके प्यार और मोहब्बत में तब्दील हो जाएगी.

पीला गुलाब
पीला रंग दोस्ती यारी का प्रतीक माना जाता है. अगर आप प्रेम करने से पहले दोस्ती करना चाहते हैं, तो फिर आप पीला गुलाब देकर पहले दोस्ती का हाथ बढ़ाएं. ऐसे में आप रोज-डे पर अपने दोस्तों को पीला गुलाब देकर रोज-डे को सेलिब्रेट कर सकते हैं.

Tags: Ayodhya News, Valentine Day, Valentine Day Special, Valentine week

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें