होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Ayodhya News : बजरंगबली का दर्शन अब होगा और आसान, भक्तों के लिए योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Ayodhya News : बजरंगबली का दर्शन अब होगा और आसान, भक्तों के लिए योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

राम भक्त अब अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का दर्शन चंद दिनों के बाद एस्केलेटर से कर सकते है . जिसके लिए ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : सर्वेश श्रीवास्तव

अयोध्या. धर्म नगरी अयोध्या में एक तरफ भव्य मंदिर बन रहा है, तो दूसरी तरफ राम भक्तों को योगी सरकार सौगात पर सौगात दिए जा रही है . राम भक्त अब अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का दर्शन चंद दिनों के बाद एस्केलेटर(स्वचालित सीढ़ियां)से कर सकते है . जिसके लिए बाकायदा योगी सरकार ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी के सीढ़ियों पर एस्केलेटर लगाने का फैसला किया है.

दरअसल अयोध्या में प्राचीन सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी काफी ऊंचाई पर स्थित है. जिसमें सैकड़ों की संख्या में सीढ़ियां है. श्रद्धालु हनुमान जी के दरबार तक पहुंचते हैं, लेकिन वृद्ध और विकलांग लोगों को हनुमानगढ़ी में परेशानियों का सामना करना पड़ता है या वह दूर से ही बजरंगबली के दर्शन कर संतोष कर लेते है. लेकिन अब उनकी परेशानी दूर होने वाली है . क्योंकि सीढ़ियों पर एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ियां ) बनाने का फैसला लिया गया है. योगी सरकार के इस फैसले का अयोध्या के स्थानीय निवासी साधु-संत समेत दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु काफी प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं.

आपके शहर से (अयोध्या)

अयोध्या
अयोध्या

जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि सीढ़ियों पर चढ़कर हनुमानगढ़ी पर श्रद्धालुओं को ऊपर जाना पड़ता है. बहुत बार बुजुर्ग , दिव्यांगजन और जिनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है उनको ऊपर जाने में असुविधा होती है इसको ध्यान में रख कर हनुमानगढ़ी में स्वचालित सीढ़ियां बनाए जाने की योजना है. स्वचालित सीढ़ियां लगाए जाने के लिए स्थल का चयन कर लिया गया है. उसके बाद स्वचालित सीढ़ियां बनाए जाने का कार्य शुरू किया जाएगा.

साधु-संतों ने किया पहल का स्वागत
वहीं सरयू नृत्य आरती स्थल के अध्यक्ष शशिकांत दास ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह पहल बहुत सुंदर है. निरंतर अयोध्या के विकास के लिए उनका ध्यान रहता है.योगी जी अयोध्या के विकास के लिए प्रतिबद्ध और चिंतित रहते है. हम सभी साधु-संत उनके इस फैसले का स्वागत करते हैं.

Tags: Ayodhya News, Uttar Pradesh News Hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें