बीजेपी सांसद और फिल्म एक्टर रवि किशन (File Photo)
अयोध्या. भोजपुरी सिने स्टार और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन (BJP MP Ravi Kishan) मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में रवि किशन ने भोजपुरी फिल्मों और गानों (Bhojpuri Films and Songs) को लेकर अहम बयान दिया. रवि किशन ने बताया कि भोजपुरी गानों में अश्लीलता को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. यही नहीं इस मुद्दे को वह सदन में भी उठाएंगे.
रवि किशन ने कहा कि भोजपुरी फिल्मों के लिए भी सेंसर बोर्ड (Censor Board) बनेगा. जो भी अश्लील गाने लिखेगा, जो अश्लील गाने गाएगा, उस पर कानूनी कार्रवाई होगी. अश्लील एल्बम बनाने वालों पर भी कार्रवाई होगी. रवि किशन ने कहा कि सदन शुरू होते ही अगला प्रहार अश्लील गाने लिखने वालों व गाने वालों पर करेंगे.
बता दें रवि किशन अयोध्या में चल रही रामलीला में भरत का किरदार अदा कर रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने ट्वीट भी किया है.
आज रामलीला #अयोध्या मैं भरत जी की भूमिका मैं #dd1 से live प्रसारण शाम ७ बजे से ...जय श्री राम pic.twitter.com/RV5hqmf0zr
— Ravi Kishan (@ravikishann) October 20, 2020
.
Tags: Ayodhya News, Bhojpuri Cinema, Bhojpuri songs, Chief Minister Yogi Adityanath, Ravi Kishan, Up news in hindi, UP news updates, Uttarpradesh news
शरीर में ताकत भरने के लिए इन 5 नेचुरल फूड का करें सेवन, स्टेमिना बूस्टर का काम करेंगे ये, होंगे कई फायदे
जब अपने पिता की चौथी शादी पर भड़कीं पूजा बेदी, ट्विटर पर निकाली थी भड़ास, सौतेली मां को बताया था चुड़ैल
नेहा कक्कड़ ने 4 साल की उम्र में शुरू किया था गाना, जिस रियलिटी शो से हुई थीं बाहर, सालों बाद उसी की बनीं जज