निमिष गोस्वामी
अयोध्या: उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां मामूली बात को लेकर कलयुगी बहू ने अपनी सास व ननद पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले में सास और ननद गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायल सास-ननद का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं बहू के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है .
दरअसल ये पूरा मामला अयोध्या के रुदौली कोतवाली क्षेत्र के मानपुर मजरे के विचाला गांव का है. जहां सास सुनीता और बहू गीता में हैंड पंप पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया. बात बढ़ते-बढ़ते इतनी बढ़ गयी की बहू ने पास में रखी कुल्हाड़ी को उठाकर सास पर हमला कर दिया. वहीं बीच-बचाव करने के लिए आई ननद गुड़िया पर भी हमला कर गंभीर घायल कर दिया. मामला बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने बीज-बचाव कर मामला शांत कराया और दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएससी रूदौली में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं.
मामूली सी बात पर हुई मारपीट की घटना :
घायल सास सुनीता ने आपबीती बताते हुए कहा कि मैं नहाने जा रही थी और बहू कपड़ा धोने जा रही थी. इसी बीच मैंने कहा कि पहले मैं नहा लेती हूं फिर कपड़ा धो लेना. इसी बात को लेकर गीता नाराज हो गई और जीना में लड़ा दिया. जब मैंने विरोध किया तो मेरा बाल पकड़कर पीटने लगी. वहीं घायल ननद गुड़िया ने बताया कि भाभी जब मम्मी को मार रही थी तो मैं बचाने गई ऐसे में उन्होंने मेरे उपर भी हमला कर दिया.
आरोपी बहू के खिलाफ मामला दर्ज:
फिलहाल कोतवाली रुदौली क्षेत्र के सुजागंज पुलिस चौकी में पीड़िताओं ने आरोपी गीता के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दिया है. पुलिस का कहना है कि मानपुर निवासी देवकी प्रसाद पुत्र रामकिशोर यादव की बहू गीता पत्नी वीरेंद्र तथा बेटी गुड़िया एवं पत्नी सुनीता के बीच नल पर नहाने को लेकर विवाद हो गया था. जिसको लेकर आरोपी बहू गीता के खिलाफ धारा-504, 323 और 324 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayodhya News, Uttar Pradesh News Hindi