अवध विश्वविद्यालय में बीटेक में सीधे एडमिशन का मौका मिल रहा है.
रिपोर्ट- सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. अगर आप बीटेक में डायरेक्ट एडमिशन लेना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. दरअसल अयोध्या में स्थित डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आईईटी संस्थान ने बीटेक की विभिन्न ब्रांचों में रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश के लिए रास्ता खोल दिया गया है.
NEWS 18 LOCAL से बात करते हुए संस्थान निदेशक प्रो. रामपति मिश्र ने बताया कि बीटेक की विभिन्न ब्रांचों में रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश की अनुमति जारी कर दी गई है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग की 30-30 सीटों के सापेक्ष रिक्त सीटों पर प्रवेश लिया जा रहा है. जबकि प्रवेश की अंतिम तिथि 10 दिसम्बर, 2022 है. ऐसे में एडमिशन लेने वाले सभी स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर प्रवेश की औपचारिकता को पूरा करते हुए प्रवेश ले सकते हैं. सभी ब्रांच में प्रति वर्ष 78850 रुपये फीस निर्धारित है.
जानिए क्या है आधिकारिक वेबसाइट?
अवध विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rmlau.ac.in/new/index.aspx है. यदि आपको अवध विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज कैंपस में पहुंचना है, गूगल मैप का सहारा भी ले सकते हैं. वहीं, एडमिशन से संबंधित जानकारी के लिए मोबाइल नंबरों 7351835666, 8765248537, 9415164422 पर संपर्क कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Avadh University, Ayodhya News