भगवान रामचंद्र की फाइल तस्वीर
रिपोर्ट- सर्वेश श्रीवास्तव
Ayodhya News/ अयोध्या: सनातन धर्म में हर पर्व बड़े धूमधाम और विधि-विधान पूर्वक मनाया जाता है. विशेषकर नवरात्र का पर्व सनातन धर्म के लोग बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं. वैसे तो साल में 4 बार नवरात्र पड़ता है लेकिन शारदीय और चैत्र नवरात्रि की अपनी विशेष महिमा है. चैत्र नवरात्र में मां जगदंबे के 9 रूपों के साथ-साथ भगवान राम का भी महिमा का गुणगान भी होती है, क्योंकि चैत्र नवरात्रि के नवमी तिथि को भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था, जिसे सनातन धर्म में रामनवमी पर्व के रूप में मनाया जाता है.
इस रिपोर्ट के जरिए आपको बताते हैं कि कैसे आप भगवान राम को प्रसन्न कर सकते हैं. उनकी कृपा पा सकते हैं. दरअसल ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि देवी देवता भगवान को प्रसन्न करने के लिए सबसे अमोघ बाण हैं उनके मंत्र का जाप करना. ऐसी स्थिति में भगवान राम को प्रसन्न करने के लिए उनके नाना प्रकार के मंत्र हैं, स्तुति हैं, स्रोत पाठ हैं, राम रक्षा मंत्र है.
श्रीराम स्तुति
श्री रामचन्द्र कृपालु भजु मन हरण भव भय दारुणं।
नव कंजलोचन, कंज–मुख, कर–कंज, पद कंजारुणं।।
कंन्दर्प अगणित अमित छबि नवनील – नीरद सुन्दरं ।
पटपीत मानहु तडित रूचि शुचि नौमि जनक सुतवरं।।
भजु दीनबंधु दिनेश दानव – दैत्यवंश – निकन्दंन ।
रघुनन्द आनंदकंद कौशलचन्द दशरथ – नन्दनं ।।
सिरा मुकुट कुंडल तिलक चारू उदारु अंग विभूषां ।
आजानुभुज शर – चाप – धर सग्राम – जित – खरदूषणमं ।।
इति वदति तुलसीदास शंकर – शेष – मुनि – मन रंजनं ।
मम ह्रदय – कंच निवास कुरु कामादि खलदल – गंजनं ।।
मनु जाहिं राचेउ मिलहि सो बरु सहज सुन्दर साँवरो ।
करुना निधान सुजान सिलु सनेहु जानत रावरो।।
एही भाँति गौरि असीस सुनि सिया सहित हियँ हरषीं अली ।
तुलसी भवानिहि पूजी पुनिपुनि मुदित मन मन्दिरचली।।
दोहा
जानि गौरी अनुकूल सिय हिय हरषु न जाइ कहि।
मंजुल मंगल मूल बाम अंग फरकन लगे।।
रामरक्षा मंत्र
‘ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं रामचन्द्राय श्रीं नम:’
रामनवमी में इस मंत्र का जप करने से सभी बाधा दूर होती हैं. चैत्र नवरात्र में 108 बार इस मंत्र का जप करें.
मनोकामना पूर्ति के लिए
श्री रामचन्द्राय नमः
अगर आपकी कोई मनोकामना पूर्ण नहीं हो रही है, तो भगवान राम के इस मंत्र का जप करें.
नोट- यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक है. न्यूज 18 लोकल इसकी पुष्टि नहीं करता है.
.
Tags: Ayodhya News, Chaitra Navratri, Lord rama, Navratri festival, Ram Temple Ayodhya, UP news