अयोध्या. राम नगरी अयोध्या (Ayodhya) की धरती गुरुवार रात करीब 12 बजे भूकंप (Earthquake) के झटकों डोल उठी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 रही और इसका केंद्र जमीन से 15 किलोमीटर नीचे नेपाल में था. हालांकि भूकंप से किसी तरह के जानमाल की जानकारी नहीं मिली है. झटकों से घबराकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रात 11 बजकर 59 मिनट और 22 सेकेंड पर भूकंप आया. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई है. सेंटर के अनुसार इसका केंद्र जमीन से 15 किलोमीटर नीचे था. वहीं देर रात कुछ लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए और लोग घरों से बाहर निकल आए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |