रिपोर्ट: सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. यूपी के अयोध्या में योगी सरकार श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. वहीं, अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को सरकार ने एक और सौगात दी है. राम नगरी में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 10 इलेक्ट्रिक बसें चलाने का ऐलान किया है. अब अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालु इलेक्ट्रिक बसों से पौराणिक मठ मंदिरों की सैर करेंगे.
पूर्ण रूप से वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें नगर के विभिन्न प्रमुख चौराहों से श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाएंगी. इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रत्येक बस में 5 कैमरे लगाए गए हैं. अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष विशाल सिंह की मानें तो आगामी दिनों में अयोध्या में केवल इलेक्ट्रिक बसें ही चलाई जाएंगी.
श्रद्धालु आराम से राम जन्म भूमि तक पहुंच सकेंगे
विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताते हैं कि रामनवमी में आने वाले श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखते हुए इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं, जो पूर्ण रूप से वातानुकूलित है. अयोध्या को जोड़ने वाले विभिन्न शहरों के जो मार्ग हैं उन जगहों से अयोध्या शहर के अंदर उस स्थल तक जाएंगी. इससे श्रद्धालु सुविधाजनक और आराम से राम जन्म भूमि तक पहुंच सकेंगे. शुरुआती तौर पर 10 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी. जबकि आगामी दिनों में अयोध्या के 6 प्रवेश द्वारों से 35 इलेक्ट्रिक बसें अयोध्या के अंदर तक दौड़ेंगी. विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा कि आगामी समय में अयोध्या में केवल इलेक्ट्रिक वाहन ही चलेंगे, ताकि अयोध्या को प्रदूषण मुक्त रखा जा सके.
राम नवमी मेले में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती है
विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता बताते हैं कि रामनवमी मेले में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती है, जिसको देखते हुए शुरुआती दौर में अयोध्या के लिए 10 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई गई हैं, जो अयोध्या के विभिन्न पॉइंट से संचालित होगी. श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक बहुत बेहतरीन सुविधा है. इसके अलावा आगामी दिनों में 35 इलेक्ट्रॉनिक बसे और चलाई जाने की तैयारी है.
.
Tags: Ayodhya News, Electric Bus, Ram Mandir ayodhya, UP Government
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के