होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Hanuman Jayanti 2023: यूपी के मंदिर में सीधे हनुमान जी के पास पहुंचती है अर्जी, पूरी होगी हर मनोकामना

Hanuman Jayanti 2023: यूपी के मंदिर में सीधे हनुमान जी के पास पहुंचती है अर्जी, पूरी होगी हर मनोकामना

हनुमान जयंती

हनुमान जयंती

Ayodhya News: इतना ही नहीं ज्योतिषी के मुताबिक आकस्मिक संकटों से मुक्ति पाने के लिए हनुमान जयंती के दिन छत के ऊपर लाल झ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- सर्वेश श्रीवास्तव

अयोध्या: राम भक्त हनुमान की जयंती हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. इतना ही नहीं देश के कुछ हिस्सों में हनुमान जयंती अलग-अलग तिथि में मनाई जाती है. लेकिन हिंदू पंचांग के मुताबिक चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जी का जन्म दिवस मनाया जाता है. इस बार 6 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जाएगी. इस दिन विधि-विधान पूर्वक पवन पुत्र बजरंगबली की पूजा आराधना की जाती है .और अगर इस दौरान आप चाहते हैं कि आपकी अर्जी सीधे पवन पुत्र हनुमान जी के पास पहुंचे. तो यहां बताए गए ज्योतिष शास्त्र द्वारा कुछ उपाय आपको करने होंगे. जिसको करने के बाद आपको सुख-दुख धन समृद्धि में सफलता मिलेगी.

ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हर मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए. हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. इतना ही नहीं धार्मिक मान्यता के मुताबिक इस युग में हनुमान जी की पूजा आराधना करने से सबसे जल्द मनोकामना की पूर्ति होती है. कहा जाता है “अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता असबर दीन जानकी माता ” हनुमान जी महाराज समस्त मनोकामना की पूर्ति करने वाले देव माने जाते हैं.

आपके शहर से (अयोध्या)

अयोध्या
अयोध्या

इस खास विधि से मनाएं हनुमान जयंती
हनुमान जयंती के दिन किसी भी अस्वस्थ व्यक्ति की सेवा करनी चाहिए. इतना ही नहीं हर मंगलवार को असहाय व्यक्ति की सेवा आराधना करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है. इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हनुमान जयंती के दिन देसी घी का दीपक जलाना चाहिए. ऐसा करने से हनुमान जी की विशेष कृपा बनी रहती है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक हनुमान जयंती के दिन सिंदूर रंग का लंगोटा हनुमान जी को पहनना चाहिए, जिससे व्यापार में भी वृद्धि होती है.

सुंदरकांड पाठ
इतना ही नहीं ज्योतिषी के मुताबिक आकस्मिक संकटों से मुक्ति पाने के लिए हनुमान जयंती के दिन छत के ऊपर लाल झंडा लगाना चाहिए. ऐसा करने से आई हुई तमाम विपत्तियां समाप्त होती हैं. हनुमान जयंती के दिन शक्ति बढ़ाने के लिए हनुमान चालीसा बजरंग बाण सुंदरकांड, रामायण राम रक्षा स्त्रोत आदि का पाठ करना काफी लाभकारी माना जाता है.

नोट- यहां दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है. न्यूज 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Tags: Astrology, Ayodhya News, Hanuman Jayanti, Hindu Temple, Lord Hanuman, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें