अयोध्या आने वाले श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से भी अपने आराध्य के दर्शन कर सकेंगे.
रिपोर्ट: सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने अयोध्या की तकदीर ही नहीं तस्वीर भी बदल दी है. सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि के पक्ष में फैसला सुनाया, तो अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ. वहीं, मंदिर निर्माण के साथ श्रद्धालुओं की संख्या भी काफी इजाफा हुआ है. इस बीच अयोध्या में श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मॉनिटरिंग करते हैं. शायद यही वजह है कि अब जैसे-जैसे मंदिर आकार लेता दिख रहा है, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधा भी मुहैया कराई जा रही हैं.
इन दिनों रामलला अस्थायी मंदिर में विराजमान हैं और लाखों की संख्या में राम भक्त प्रतिदिन अपने आराध्य के दर्शन पूजन कर रहे हैं. वहीं, अब अयोध्या आने वाले श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से भी अपने आराध्य के दर्शन कर सकेंगे.
तीन हजार रुपये में कर सकेंगे हवाई दर्शन
राम नवमी के मौके पर श्रद्धालु सरयू तट रामकथा हेलीपैड से हेलीकॉप्टर पर बैठकर पूरे अयोध्या का भ्रमण करेंगे. इससे कम समय में अयोध्या के हर मठ मंदिरों के दर्शन होंगे. इसके अलावा वह अयोध्या में चल रही विकास की योजनाओं को भी बारीकियों से जान सकेंगे. जबकि हेलीकॉप्टर का प्रत्येक व्यक्ति का किराया 3 हजार लगेगा .
जानें कैसे और कहां होगी बुकिंग
जिलाधिकारी अयोध्या नीतीश कुमार के अनुसार, राम नवमी के अवसर पर अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अयोध्या धाम के हवाई दर्शन की सुविधा उपलब्ध होगी. सरयू अतिथि ग्रह पर श्रद्धालुओं के लिए टिकट काउंटर बनाया जाएगा, जहां से श्रद्धालु टिकट ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि हवाई सुविधा 29 मार्च से प्रारंभ होगी.सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक श्रद्धालु अयोध्या से हवाई दर्शन कर सकेंगे. अगर आप भी अयोध्या में हवाई दर्शन करना चाहते हैं या फिर किसी चीज की जानकारी लेनी है तो आप इन मोबाइल नंबर 7011410216, 9412526465 पर संपर्क कर सकते हैं.
लखनऊ से अयोध्या पहुंची श्रद्धालु मानसी सिंह ने कहा कि यूपी सरकार की यह पहल बहुत सराहनीय है. पर्यटक को अब अयोध्या दर्शन आसानी से होंगे. ऐसे बहुत लोग होते हैं, जिनको अयोध्या घूमने में एक-दो दिन लग जाते हैं, लेकिन हेलीकॉप्टर सेवा से बहुत फायदा होगा. वहीं, गोरखपुर से आए श्रद्धालु पंकज ने हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की पहल का स्वागत किया है.
.
Tags: Ayodhya Airport, Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Helicopter, Lord rama, Ram Navami
RBSE 10th Result 2023: लक्ष्य की मेहनत का कमाल, मचाया सफलता का धमाल, 600 में से 597 मार्क्स हासिल किए
आम इंसान की तरह भारी भीड़ में केदारनाथ धाम में दिखी ये एक्ट्रेस, PICS शेयर कर बोली; 'महादेव की शरण में'
PHOTOS: महिला ने एक साथ दिया 3 बच्चों को जन्म, तीनों की हुई नॉर्मल डिलीवरी, गदगद हुआ परिवार-अस्पताल