होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Indian Idol: इंडियन आइडल के ऋषि सिंह पहुंचे अयोध्या, जय श्रीराम के नारे से गूंजी रामनगरी

Indian Idol: इंडियन आइडल के ऋषि सिंह पहुंचे अयोध्या, जय श्रीराम के नारे से गूंजी रामनगरी

X
ऋषि

ऋषि सिंह की तस्वीर

Ayodhya News: न्यूज 18 लोकल से बात करते हुए ऋषि सिंह ने बताया कि अयोध्या पहुंचकर बहुत अच्छा लग रहा है. पहले से बहुत ज्य ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- सर्वेश श्रीवास्तव

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की जन्म स्थली अयोध्या मंदिर और मूर्तियों की ही नहीं बल्कि हुनर बाजों की भी नगरी है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि राम नगरी का एक लाल इन दिनों इंडियन आइडल में अपनी आवाज से पूरी दुनिया को मंत्रमुग्ध कर रहा है. कहते हैं प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती अपनी आवाज का जादू पूरी दुनिया में फहराने वाले रामनगरी के लाल के अयोध्या आगमन को लेकर पूरी नगरी ने हाथ पसार दिए.

भगवान राम की जन्म स्थली के लाल ने रामनगरी का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया. जन्म से लेकर शिक्षा-दीक्षा और संगीत के क्षेत्र में अयोध्या में ही अपनी पहचान बनाई. साथ पढ़ने वाले युवा, रहने वाले बुजुर्ग का प्रेम और आशीर्वाद मिला और आज एक ऐसी दिशा जहां से लंबी उड़ान तय करने के लिए राम नगरी का लाल बेताब हैं.

आपके शहर से (अयोध्या)

अयोध्या
अयोध्या

सपोर्ट के लिए रामनगरी से मांगा आशीर्वाद
बीते दिनों ऋषि सिंह अपने इंडियन आइडल फिनाले के शूटिंग के सिलसिले में अयोध्या पहुंचे थे. जहां अयोध्या वासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इतना ही नहीं राम नगरी में हो रहे राम जन्मोत्सव के मौके पर ऋषि सिंह जब मंच पर पहुंचे तो जय श्रीराम के जयघोष के साथ पूरी राम की पैड़ी राम मय में लीन हो गई. श्रीराम जन्मोत्सव के मौके पर राम की पैड़ी पर हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में ऋषि सिंह ने ओम देवा देवा के गानों से वहां बैठे संत-महंत और राम भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

चारों तरफ जय श्रीराम का जय घोष होने लगा. न्यूज 18 लोकल से बात करते हुए ऋषि सिंह ने बताया कि अयोध्या पहुंचकर बहुत अच्छा लग रहा है. पहले से बहुत ज्यादा बदलाव हुआ है. अयोध्या आया हूं सभी का आशीर्वाद लेने आया हूं. ऋषि सिंह ने मंच से अपने समर्थन की बात भी कही.

Tags: Ayodhya News, Bollywood news, Indian idol, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें